औरंगाबाद में नीतीश कुमार पर हमला: समाधान यात्रा के दौरान किसी ने उछाल दी टूटी हुई कुर्सी...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में समाधान यात्रा लेकर निकले हैं। यात्रा लेकर वह सोमवार को औरंगाबाद जिले के बरून प्रखंड में पहुंचे थे।

Nitish Kumar attacked by broken chair: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के औरंगाबाद दौरे पर उन पर हमला की कोशिश की गई। लोगों से मिल रहे नीतीश कुमार की ओर किसी ने कुर्सी का टूटा हुआ टुकड़ा उछाल कर मारने की कोशिश की। हालांकि, अधिकारियों और लोगों से घिरे नीतीश कुमार से कुछ दूर जाकर कुर्सी का टुकड़ा गिरा। किसी को चोट नहीं लगी। हमला करने वाले की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

औरंगाबाद में समाधान यात्रा लेकर निकले थे नीतीश कुमार...

Latest Videos

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में समाधान यात्रा लेकर निकले हैं। यात्रा लेकर वह सोमवार को औरंगाबाद जिले के बरून प्रखंड में पहुंचे थे। यहां उनको एक पंचायत भवन का उद्घाटन करना था। वह लोगों से मिलते हुए पैदल ही जा रहे थे कि प्लास्टिक की टूटी हुई कुर्सी का एक हिस्सा किसी ने मुख्यमंत्री की ओर उछाल कर चोट पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन इस हमले में नीतीश कुमार बाल-बाल बच गए। कुर्सी का टुकड़ा उनसे कुछ दूर जाकर गिरा। संयोग अच्छा था कि किसी को भी उससे चोट नहीं लगी।

घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को घेर लिया। यहां से सुरक्षित उनको कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया। स्थानीय पुलिस ने सीएम नीतीश कुमार पर टूटी कुर्सी फेंकने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने कुछ भी अपडेट नहीं दिया जा रहा है।

शराब बंदी की मिल रही है सराहना...

औरंगाबाद पहुंचने के पहले नीतीश कुमार ने रोहतास जिले का भी दौरा किया और सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा की थी। उन्होंने रोहतास में सोशल मीडिया फेम गर्ल सलोनी से भी मुलाकात की और शराब के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के उनके प्रयास की सराहना की। सलोनी ने मुख्यमंत्री के लिए शराब पीने के दुष्परिणामों पर भोजपुरी में गीत गाया। वह सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने पिछले साल अपने स्कूल में गाना गाया था। 

बिहार में अप्रैल 2016 से शराब पर प्रतिबंध है। हालांकि, बिहार में शराब प्रतिबंधित होने के बाद यहां तस्करी जोरो पर है। यूपी और हरियाणा से लाकर यहां शराब धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। पड़ोसी राज्यों के बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं होने की वजह से अभी भी अवैध रूप से उपलब्ध है। 

अवैध शराब की वजह से यहां बड़ी मात्रा में जहरीली शराब भी मुनाफाखोर सप्लाई कर दे रहे हैं जिसकी वजह से काफी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसी ही एक घटना हाल ही में छपरा जिले में हुई थी जब इस साल जनवरी में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली मेयर चुनाव की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, बोला-नॉमिनेटेड मेंबर्स को चुनाव देने का नहीं है कोई अधिकार

Adani Stock crash: इन्वेस्टर्स के हितों की रक्षा के लिए बनेगा एक्सपर्ट पैनल, SC में केंद्र ने कहा-तैयार हैं लेकिन नाम हम देंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच