बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव बुधवार को राजधानी की सड़कों पर साइकिल से निकल पड़े। 10 सर्कुलर रोड से सीधे अरण्य भवन स्थित वन विभाग के कार्यालय पहुंचे।
पटना। बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव बुधवार को राजधानी की सड़कों पर साइकिल से निकल पड़े। 10 सर्कुलर रोड से सीधे अरण्य भवन स्थित वन विभाग के कार्यालय पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके सपने में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह आए थे। सपने का वाकया बताते हुए यह भी कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने कहा कि ठीक से काम करना है और पर्यावरण को बचाना है। इसलिए साइकिल से ही अपने कार्यालय पहुंचे।
सपने में नेताजी से हुई बातें बताई
उन्होंने अपने सपने का जिक्र करते हुए बताया कि साइकिल से चलने की प्रेरणा उन्हें स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने दी। सपने में वह वृंदावन जा रहे थे। उसी दौरान नेताजी के दर्शन हुए। वह बैठे हुए थे। उन्होंने हमें भी बिठाया और ढेर सारी बातें हुईं। मैंने उनसे कहा कि गांव घूमना चाहता हूं तो उन्होंने दो साइकिल मंगाई। एक खुद चला रहे थे। दूसरी मुझे दी।
तेज प्रताप ने बताया कि नेताजी एक महिला से बात कर रहे थे। महिला ने उनसे पूछा कि यह कौन है तो उन्होंने बताया कि यह तेज प्रताप जी हैं, बिहार से आए हैं। उन्होंने तेज प्रताप को सपने में एक घड़ी भी गिफ्ट में दी। घड़ी लेने के बाद वह भावुक होकर रोने लगे तो नेताजी भी रोने लगे। नेताजी ने तेज प्रताप को आशीर्वाद देते हुए यह भी कहा कि आप बहुत तरक्की करेंगे। साइकिल से कार्यालय से पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो साइकिल से चलना ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि वह अन्य लोगों और अन्य मंत्रियों से भी कहेंगे कि वह साइकिल से एक जगह से दूसरी जगह जाएं। तेज प्रताप ने बताया कि वह लोग एक कमरे में बैठे। तब नेताजी हमारे पास मूढ़ा पर बैठ गए। यह देख हम खुद जमीन पर बैठ गए। नेताजी ने कहा कि आप विभाग संभाले हैं, खूब आगे बढ़ें।