रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में सत्यनारायण की पूजा के बाद किया ट्वीट, कही ये बड़ी बात, लालू-राबड़ी को भी किया वीडियो कॉल

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में सत्यनारायण भगवान की पूजा कराई और पिता लालू यादव और मॉं राबड़ी देवी से भी बात की। उन्होंने खुद ट्वीटर पर पूजा की तस्वीरें भी साझा की हैं और पूजा कराने की वजह भी बताई है।

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में सत्यनारायण भगवान की पूजा कराई और पिता लालू यादव और मॉं राबड़ी देवी से भी बात की। उन्होंने खुद ट्वीटर पर पूजा की तस्वीरें भी साझा की हैं और पूजा कराने की वजह भी बताई है।

 

Latest Videos

 

पापा के उत्तम स्वास्थ्य के लिए पूजा

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ॐ श्री सत्यनारायणाय नमः, आज से लगभग 3 महीना पहले भक्ति और श्रद्धा भाव से, पापा के किडनी ट्रांसप्लांट हेतु, उत्तम स्वास्थ्य के लिए, भगवान श्री सत्यनारायण की पूजा का मन बनाया था, जो आज पूरा हुआ।

ट्वीट कर ये भी कहा

सिलसिलेवार किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा है कि श्री सत्यनारायण भगवान ने मेरी आस्था और विश्वास को टूटने नहीं दिया और, मेरी मनोकामना को पूरा किया। भगवान श्री सत्यनारायण से यहीं प्रार्थना है, इसी तरह मेरे मम्मी-पापा और, मेरे परिवार पर कृपा दृष्टि बनाए रखें।

आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के किडनी का सफल ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था। किडनी ट्रांसप्लांट के करीब तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है। उसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने आवास पर सत्यनारायण भगवान की पूजा कराई। लालू यादव के किडनी का ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट ​एलिजाबेथ हॉस्पिटल में 5 दिसम्बर 2022 को किया गया था। रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दी थी। किडनी के सफल प्रत्यारोपण के बाद लालू यादव भारत लौटै। तभी से वह दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर रह रहे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें लोगों से मिलने जुलने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। रोहिणी ने भी बीते दिनों ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से इस ​बारे में अपील की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM