बिहटा इलाके के अख्तियारपुर गांव के जमीन कारोबारी रविंद्र प्रसाद की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गुस्साये परिजनों ने बिहटा औरंगाबाद मुख्य मार्ग के सिकरिया चौक के पास शव रखकर धरने पर बैठ गए।
पटना। बिहटा इलाके के अख्तियारपुर गांव के जमीन कारोबारी रविंद्र प्रसाद की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गुस्साये परिजनों ने बिहटा औरंगाबाद मुख्य मार्ग के सिकरिया चौक के पास शव रखकर धरने पर बैठ गए। इसकी वजह से भीषण जाम लग गया। यातायात दुरुस्त कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। घंटो चले मान मनौव्वल के बाद आखिरकार अंत में परिजन सड़क से हटने को राजी हुए। स्थानीय निवासियों का पुलिस पर आरोप है कि इसी तरह पास ही के डिहरी गांव में भी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गयी थी। पर उस मामले की तफ्तीश में भी पुलिस अब तक आगे नहीं बढ सकी है।
बेटी के साथ घर आते समय बदमाशों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार, रविंद्र प्रसाद अपनी बेटी के साथ लईं गांव से घर आ रहे थे। उसी समय कुछ ही दूरी पर मौजूद बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। बताया जा रहा है कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घर पर जब यह सूचना पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए शव रखकर सड़क जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के साथ आगजनी भी की गयी। परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए। अभी तक घटना में शामिल किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
चार घंटे बाद खुल सका जाम
उधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने की कोशिश करती रही। मान मनौव्वल का यह दौर लगभग चार घंटे तक चला। उसके बाद सुचारु रूप से यातायात शुरु हो सका। पुलिस ने इस सिलसिले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है।
पुलिसिया कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
परिजनों की तरफ से पुलिस को दी गयी शिकायत में गांव के ही रहने वाले तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। ग्रामीण भी पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि पास ही के गांव में इस तरह की घटना हुई थी। पर उस हत्याकांड के बाद भी पुलिस अब तक कुछ खास नहीं कर पायी है।