
पटना। आपने भी सोशल मीडिया पर द्विअर्थी (डबल मीनिंग), अश्लील व जातिसूचक भोजपुरी गानें सुने होंगे। बिहार में अब ऐसे गानों पर सख्ती बरती जाएगी। इस तरह के गाने सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। इस सिलसिले में बिहार पुलिस की तरफ से सभी डीएम, एसपी को निर्देश जारी किए गए हैं।
ऐसे गाने अपलोड करने वाले भी पुलिस के राडार पर
ऐसे गाने अपलोड करने वाले भी पुलिस के राडार पर होंगे, जिनसे महिलाओं व अनुसूचित जाति के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। खासकर, महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। ताकि गानों की वजह से किसी वर्ग की भावनाओं को ठेस न पहुंचे और सामाजिक सद्भाव बना रहे।
अफसर बरतें सतर्कता
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी निर्देश में सभी जिलों के अफसरों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। निर्देश में कहा गया है कि आजकल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भोजपुरी गाने वायरल हो रहे हैं, जिनमें डबल मीनिंग, महिला, जातिसूचक और अनुसूचित जाति विरोधी शब्दों और भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका
पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह भी कहा गया है कि गानों में गायक किसी जाति का महिमामंडन करते सुने जाते हैं। इस वजह से सामाजिक सद्भाव बिगड़ सकता है। 11 फरवरी को भोजपुर और सीवान में ऐसे गानों के खिलाफ विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। पर यह प्रवृत्ति कम नहीं हो रही है, बल्कि बढती ही जा रही है।
ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय की तरफ से महाशिवरात्रि व होली के त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। अश्लीलता व विद्वेष फैलाने वाले गानों पर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और यह भी कहा गया है कि ऐसे गाने अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।