तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को चुन-चुन कर मारा-पीटा जा रहा है। यह घटना सामने आने के बाद बिहार की सियासत में बवाल मच गया है। बिहार विधानसभा और विधानपरिषद में गुरुवार को इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ।
पटना। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को चुन-चुन कर मारा-पीटा जा रहा है। यह घटना सामने आने के बाद बिहार की सियासत में बवाल मच गया है। बिहार विधानसभा और विधानपरिषद में गुरुवार को इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में भाजपा सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। सदन में कुर्सियां पटकी गई और फिर भाजपा एमएलए सदन से वाकआउट कर गए।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर लगाए आरोप
भाजपा ने सदन के बाहर भी जमकर नारेबाजी की। भाजपा के विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि तमिलनाडु में मजदूरों की हत्या की गई और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके साथ केक खा रहे हैं। बहरहाल, सीएम नीतीश कुमार ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
वाकआउट कर गए बीजेपी विधायक
दरअसल, बिहार विधानमंडल के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया। बिहारी मजदूरों की तमिलनाडु में पिटाई और उनके पलायन को लेकर हंगामा हुआ। माले और बीजेपी विधायकों के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप हुए। विपक्षी दल बीजेपी के सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए और फिर वाकआउट कर गए।
वित्त मंत्री ने क्या कहा?
उधर विधानपरिषद में भी इसी मुद्दे पर हंगामा हुआ। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार ने मामले का संज्ञान लिया है। इस पर तमिलनाडु सरकार से जानकारी मांगी गई है। बिहार के लोगों के साथ किसी राज्य में अमर्यादित व्यवहार पर सरकार सख्त कदम उठाएगी।
सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा?
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट की जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए मिली है। उन्होंने इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात करने के लिए कहा है और वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।
तमिलनाडु के डीजीपी ने क्या कहा?
तमिलनाडु के DGP डा. शैलेंद्र बाबू ने ट्वीटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा है कि उत्तर भारतीय मजदूरों पर तिरुपुर में हमले की खबर महज अफवाह है। उत्तर भारतीय मजदूरों पर हमला बताकर जो दो वीडियो सर्कुलेट किए जा रहे हैं, वे फेक हैं।
क्या है मामला?
बिहार के लोगों के साथ तमिलनाडु में मारपीट की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह दावा भी किया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के लोग दशहत मे हैं, वह लोग अपने राज्य वापस आना चाहते हैं। इसमें बड़ी बाधा ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने की वजह से आ रही है। मजदूर वीडियो बनाकर इसकी जानकारी दे रहे हैं और सीएम नीतीश कुमार से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग बिहार व अन्य हिंदी भाषी राज्यों के मजदूरों से नाराज हैं, क्योंकि उनकी वजह से उनके रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं।