बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाईः 5 लाख का नक्सली रामबाबू असले के साथ गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Published : May 04, 2023, 06:55 PM IST
arrest

सार

बिहार में नक्सली के खिलाफ एक्शन लेने में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य के कुख्यात नक्सली रामबाबू को अरेस्ट किया गया है। प्रदेश सरकार ने रामबाबू पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। वह 40 से अधिक नक्सल मामलों में वांटेड था।

पटना (patna news). बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लाखों के ईनामी नक्सली रामबाबू राम ऊर्फ राजनजी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश सरकार ने इस माओवादी पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा था। इसके साथ ही इसके ही दस्ते का जोनल कमांडर रामबाबु पासवान उर्फ धीरज को अरेस्ट किया है। इनके पास से दो एके 47 सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए है।

इनामी नक्सली ने 22 सालों में किए 40 से ज्यादा अपराध

रिपोर्ट्स के अनुसार रामबाबु राम बैन संगठन भाकपा का एक एक्टिव मेंबर होने के साथ ही वेस्टर्न जोनल कमेटी का सचिव भी है। माओवादी रामबाबू पूर्वी चंपारण के मधुबन इलाके में कई सालों से एक्टिव रहा है। उसका अपराध की दुनिया का इतिहास करीब 22 साल पुराना है। इस इनामी नक्सली ने साल 2019 में चकरबंधा में कोबरा बटालियन के एक सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी थी। एसटीएफ ने बताया कि कुख्यात नक्सली के ऊपर अब तक 40 से अधिक केस दर्ज है।

एसटीएफ की घेरांबदी में पकड़ाया जोनल कमांडर भी

एसटीएफ को कुख्यात नक्सली के एरिया में होने की जानकारी मिली। इंटेल के आधार पर एसटीएफ की टीम ने सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडकर नदीं के दियाारा इलाके में बड़ा सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जिसमें नक्सली रामबाबु और उसके संगठन के जोनल कमांडर रामबाबु पासवान उर्फ धीरज को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। इनको अरेस्ट करने के बाद भी दियारा में सर्च अभियान जारी है। दोनों नक्सलियों को अरेस्ट करने की जानकारी गुरुवार के दिन दी गई।

एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया है कि नक्सलियों को अरेस्ट करने के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। उनसे संगठन से जुड़े अन्य नक्सलियों के बारे में साथ ही उनके छुपने के ठिकानों के बारे में पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में गई 11 जवानों की जान, मुठभेड़ जारी, अमित शाह ने CM से की बात

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान