कोरोना महामारी के समय सब्जी की दुकान बंद हुई तो दो सगे भाई चुराने लगे बाइक

कोरोना महामारी के समय सब्जी की दुकान बंद हो गई तो दो सगे भाई बाइक चुराने लगे। बाइकों का हुलिया बदलकर उनके फर्जी कागजात बनवाये जाते थे। दोनों भाई चोरी की बाइक का आनलाइन सौदा भी करते थे। एक रात दोनों भाइयों ने तीन घंटे में तीन बाइक चोरी की।

पटना। कोरोना महामारी के समय सब्जी की दुकान बंद हो गई तो दो सगे भाई बाइक चुराने लगे। बाइकों का हुलिया बदलकर उनके फर्जी कागजात बनवाये जाते थे। दोनों भाई चोरी की बाइक का आनलाइन सौदा भी करते थे। एक रात दोनों भाइयों ने तीन घंटे में तीन बाइक चोरी की। पुलिस की गश्त के दौरान उनका भांडा फूटा। एक भाई चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइकें भी बरामद की गयी हैं। युवक गांधी मैदान इलाके के बनपर टोला के रहने वाले हैं।

ऐसे फूटा भांडा

Latest Videos

जानकारी के अनुसार, कुंदन और चंदन ने 21 फरवरी की रात पीरबहोर इलाके के दरियापुर निवासी तल्हा रिजवी की रात साढे दस बजे बाइक चोरी की। उसी बाइक से दोनों भाईयों ने ठीक एक घंटे बाद फुलवारी शरीफ स्थित फेडरल कालोनी निवासी अमीर फैसल की बाइक चोरी कर ली। दोनों ने एक बाइक को रामकृष्णानगर के नयाचक स्थित किराये के घर पर छिपा दिया।

तीसरी बाइक चोरी करते समय धरे गए

फिर दोनों भाई बाइक चोरी करने पत्रकारनगर के एलआईजी ब्लॉक नंबर 3 स्थित वरुण कुमार के मकान के नजदीक पहुंचे। चंदन दीवार फांदकर अंदर घुस गया, जबकि कुंदन बाहर ही बाइक के साथ खड़ा था। इसी दरम्यान रात के समय पुलिस गश्त कर रही थी। एसओ मनोरंजन भारती गश्त करते हुए उसी इलाके में पहुंच गए, जहां दोनों भाई एक और बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को देखकर कुंदन फरार हो गया, जबकि घर के अंदर दाखिल हो चुके चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मामा के गैराज में बदला जाता था हुलिया

पुलिस के अनुसार दोनों भाई चोरी की बाइकों को आनलाइन बेचते थे और पैसा भी आनलाइन ही लेते थे। उसके पहले बाइक का हुलिया बदला जाता था। ​गिरोह के सदस्य द्वारा फर्जी कागजात बनवाए जाते थे। पटना सिटी इलाके में आरोपियों के मामा का गैराज है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़