कोरोना महामारी के समय सब्जी की दुकान बंद हुई तो दो सगे भाई चुराने लगे बाइक

Published : Feb 23, 2023, 09:21 PM IST
patna news vegetable shop closed during Corona two brothers started stealing bikes zrua

सार

कोरोना महामारी के समय सब्जी की दुकान बंद हो गई तो दो सगे भाई बाइक चुराने लगे। बाइकों का हुलिया बदलकर उनके फर्जी कागजात बनवाये जाते थे। दोनों भाई चोरी की बाइक का आनलाइन सौदा भी करते थे। एक रात दोनों भाइयों ने तीन घंटे में तीन बाइक चोरी की।

पटना। कोरोना महामारी के समय सब्जी की दुकान बंद हो गई तो दो सगे भाई बाइक चुराने लगे। बाइकों का हुलिया बदलकर उनके फर्जी कागजात बनवाये जाते थे। दोनों भाई चोरी की बाइक का आनलाइन सौदा भी करते थे। एक रात दोनों भाइयों ने तीन घंटे में तीन बाइक चोरी की। पुलिस की गश्त के दौरान उनका भांडा फूटा। एक भाई चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइकें भी बरामद की गयी हैं। युवक गांधी मैदान इलाके के बनपर टोला के रहने वाले हैं।

ऐसे फूटा भांडा

जानकारी के अनुसार, कुंदन और चंदन ने 21 फरवरी की रात पीरबहोर इलाके के दरियापुर निवासी तल्हा रिजवी की रात साढे दस बजे बाइक चोरी की। उसी बाइक से दोनों भाईयों ने ठीक एक घंटे बाद फुलवारी शरीफ स्थित फेडरल कालोनी निवासी अमीर फैसल की बाइक चोरी कर ली। दोनों ने एक बाइक को रामकृष्णानगर के नयाचक स्थित किराये के घर पर छिपा दिया।

तीसरी बाइक चोरी करते समय धरे गए

फिर दोनों भाई बाइक चोरी करने पत्रकारनगर के एलआईजी ब्लॉक नंबर 3 स्थित वरुण कुमार के मकान के नजदीक पहुंचे। चंदन दीवार फांदकर अंदर घुस गया, जबकि कुंदन बाहर ही बाइक के साथ खड़ा था। इसी दरम्यान रात के समय पुलिस गश्त कर रही थी। एसओ मनोरंजन भारती गश्त करते हुए उसी इलाके में पहुंच गए, जहां दोनों भाई एक और बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को देखकर कुंदन फरार हो गया, जबकि घर के अंदर दाखिल हो चुके चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मामा के गैराज में बदला जाता था हुलिया

पुलिस के अनुसार दोनों भाई चोरी की बाइकों को आनलाइन बेचते थे और पैसा भी आनलाइन ही लेते थे। उसके पहले बाइक का हुलिया बदला जाता था। ​गिरोह के सदस्य द्वारा फर्जी कागजात बनवाए जाते थे। पटना सिटी इलाके में आरोपियों के मामा का गैराज है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA