Viral Video: मीटिंग में अपशब्द व गालियां देने वाले आईएएस केके पाठक की चीफ सेक्रेटरी से लिखित शिकायत, भाजपा ने कहा-बर्खास्त करो

आईएएस अधिकारी केके पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह डिप्टी कलेक्टर और बिहार के लोगों के लिए अपशब्द कहते हुए दिख रहे हैं। आईएएएस एसोसिएशन बासा ने पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

पटना। आईएएस अधिकारी केके पाठक का मीटिंग में डिप्टी कलेक्टर और बिहार के लोगों के लिए अपशब्द कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वजह से राज्य में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। एक तरफ आईएएएस एसोसिएशन बासा (बिहार प्रशासनिक सेवा संघ) ने आईएएस पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो दूसरी ओर भाजपा ने भी पाठक को बर्खास्त करने की मांग उठाई है।

आईएएएस एसोसिएशन बासा ने चीफ सेक्रेटरी से की शिकायत

Latest Videos

आईएएएस एसोसिएशन बासा ने आईएएस पाठक के अभद्र व्यवहार की चीफ सेक्रेटरी से लिखित शिकायत की है और उनकी भाषा पर आपत्ति जतायी है। राज्य के मद्य निषेध विभाग मंत्री सुनील कुमार की भी इस पर प्रतिक्रिया आ गयी है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, पर पूरे मामले की छानबीन की जाएगी। यदि वीडियो के संबंध में कही जा रही बातें सही पायी जाती हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

मानसिक अवसाद और कुंठा से ग्रसित हैं पाठक: भाजपा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनन्द ने टिवट कर आईएएस केके पाठक को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि आईएएस केके पाठक विद्वान हो सकते हैं। पर लंबे समय से नौकरशाही में रहने के दौरान मानसिक अवसाद व कुंठा से ग्रस्त हैं। उनका इलाज कराओ। ये अफसरों को सड़क छाप गुंडे—मवाली की तरह गाली दे रहा है। ये माफी मांगे या फिर उन्हें बर्खास्त करो।

 

 

वायरल वीडियो में दिख रहा, खूब सुनाई खरी-खोटी

केके पाठक वायरल वीडियो में एक डिप्टी कलेक्टर को गाली देते दिख रहे हैं। इसके अलावा वह वीडियो में बिहार के लोगों की तुलना चेन्नई के लोगों से कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मद्य निषेध एंव उत्पाद विभाग की आधिकारिक बैठक का है। वह डिप्टी कलेक्टर को सबक सीखाने की बात करते हुए कह रहे हैं कि कभी यहां के आदमी को बाएं तरफ से चलते हुए देखा है। चेन्नई में रेड लाइट पर किसी को हार्न बजाते देखे हो। ट्रैफिक में यहां पें—पें करते हुए चलते हैं। डिप्टी कलेक्टर का यहां भी यही हाल है। उसको भेजो, बैंड बजाता हूं। पूरे वीडियो में उन्होंने कई बार गालियों का भी प्रयोग किया। जिसे यहां नहीं लिखा जा रहा है। हालांकि एशियानेट वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मद्य निषेध एवं उत्पाद महकमे में हैं अतिरिक्त मुख्य सचिव

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग आईएएस पाक की निंदा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक उस समय पाठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से कनेक्ट थे। विभाग के अन्य अधिकारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। पाठक वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पहले वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। वर्ष 2015 में राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने के उनकी बिहार कैडर में वापसी हुई थी। मौजूदा समय में वह मद्य निषेध एवं उत्पाद महकमे के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर तैनात हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts