कौन हैं बिहार के ये विधायक? पटना कोर्ट में जज से मांगी इच्छा मृत्यु, जानिए वजह

Published : Jul 30, 2025, 03:17 PM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 03:30 PM IST
Ritlal Yadav

सार

Patna News : दानापुर से RJD विधायक रीतलाल यादव बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने जज के सामने इच्छा मृत्यु की मांग की। विधायक ने बिहार के नामी बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में कोर्ट में सरेंडर किया था।

Who is Bihar RJD MLA Ritlal Yadav :  बिहार के बाहुबली और दानापुर से RJD विधायक रीतलाल यादव बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान विधायक इमोशनल हो गए और जज से उन्होंने कहा-साहब मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए। हुजूर, मैं अब ऊब चुका हूं।' मुझ पर इतने आरोप और केस लादे जा रहे हैं कि मैं जिंदगी भर जेल में रहूंगा। विधायक ने जज से कहा या फिर आप मेरा ट्रांसफर पटना के बेऊर जेल में कर दीजिए। क्योंकि वहां (भगलपुर) मेरी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। बता दें कि विधायक ने बिहार के नामी बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में 17 अप्रैल 2025 को कोर्ट में सरेंडर किया था।

विधायक रीतालाल यादव के अपराधों की लंबी लिस्ट

बता दें कि विधायक रीतालाल यादव पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे पहले वह पटना के रेलवे ठेकेदार की हत्या के मामले में चर्चा में आए थे। विधायक पर बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख की रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप भी लगा। फिर दानापुर के किसानों को डरा धमकाकर सस्से दामों में जमीन खरीदने का आरोप लगा। तमाम आरोपों के बाद जब पटना पुलिस ने उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी तो इस दौरान 10.5 लाख रुपए नगद, 77 लाख रुपए के ब्लैंक चेक, 4 पेन ड्राइव और जमीन से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए। RJD विधायक को 1 मई को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल में शिफ्ट किया गया था, लेकिन विधायक अपना जेल बदलना चाहते हैं।

कौन हैं RJD विधायक रीतलाल यादव

  • रीतलाल यादव मूल रूप से पटना जिले के दानापुर स्टेशन के पास कोथावां गांव के रहने वाले हैं।
  •  वर्तमान में रीतलाल यादव लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी से विधायक हैं।
  • रीतालाल यादव 2016 में बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।
  • राजनीति में आने से पहले रीतालाल पेटी कॉन्ट्रैक्टर के रूप में रेलवे का काम करते थे।
  • रीतालाल का धीरे-धीरे रुतबा बढ़ता गया और वह बड़े लेवल पर रेलवे में ठेकेदारी करने लगे।
  • जब नाम बढ़ा तो रीतलाल छोटी मोटी रंगदारी करने लगे और लोगों से पैसा वसूलने लगे।
  • रीतलाल राजनीति से पहले दानापुर स्टेशन जाने वाले रास्ते पर साइकिल, मोटर साइकिल की चोरी करते थे।
  • रीतालाल विधायक इससे पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।
  • रीतालाल लाल प्रसाद यादव के करीबी माने जाते हैं, लाल सरकार में उनका रुतबा बढ़ा था।
  • नीतीश सरकार आन के बाद विधायक के खिलाफ कार्रवाई हुई और उन्हें जेल जाना पड़ा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान