Patna Metro: 15 अगस्त से दौड़ेगी मेट्रो, जानिए कौन-कौन से स्टेशनों पर रुकेगी!

Published : Jul 30, 2025, 03:01 PM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 03:11 PM IST
Patna Metro latest update

सार

Patna Metro Trial Run: पटना मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो चुका है और 15 अगस्त 2025 से सेवा शुरू होने की तैयारी जोरों पर है। बैटरी इंजन से तकनीकी जांच जारी है, जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रायल भी होगा। पहले फेज में 5 स्टेशन शामिल हैं।

Patna Metro News: कई सालों से इंतज़ार कर रहे पटना वासियों के लिए अब राहत की खबर है। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को पटना मेट्रो के पहले रूट पर संचालन शुरू होने की पूरी उम्मीद है। मेट्रो रैक पटना पहुंच चुके है और ट्रायल रन भी चल रहा है - अब सबकी निगाहें बस फाइनल ट्रायल पर टिकी हैं।

कैसा हो रहा है मेट्रो का ट्रायल? और क्यों चल रही है बैटरी से?

फिलहाल मेट्रो का परीक्षण बैटरी से चलने वाले छोटे इंजन की मदद से हो रहा है। इस ट्रायल का मकसद तकनीकी खामियों की समय रहते पहचान करना है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई है, लेकिन बारिश के कारण कुछ अस्थायी रुकावटें जरूर आई हैं।

यह भी पढ़ें: Lucknow: 15 अगस्त से डेंगू मच्छरों पर वार! जानिए कैसे बचाएगा नगर निगम आपकी जान

बिजली से कब दौड़ेगी पटना मेट्रो? क्या तैयार है इंफ्रास्ट्रक्चर?

पथ निर्माण विभाग की तकनीकी टीम अभी न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से डिपो को जोड़ने वाले सेक्शन पर काम कर रही है। बिजली आपूर्ति का काम भी लगभग अंतिम चरण में है। उम्मीद की जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह तक इलेक्ट्रिक ट्रायल शुरू हो जाएगा।

एक मेट्रो में कितने लोग बैठ सकेंगे? क्या होगी सुविधाएं?

पटना मेट्रो का हर कोच 300 यात्रियों की क्षमता वाला होगा - यानी एक ट्रेन में लगभग 900 लोग एक साथ सफर कर सकेंगे। इन कोचों का निर्माण पुणे स्थित टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड कर रही है, जो देश की प्रमुख मेट्रो कोच निर्माता कंपनी है।

किस रूट पर चलेगी पहली मेट्रो? कौन-कौन से होंगे स्टेशन?

पहले चरण में मेट्रो पांच प्रमुख स्टेशनों को जोड़ेगी:

  1. न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल
  2. जीरो माइल
  3. भूतनाथ
  4. खेमनीचक
  5. मलाही पकरी

ये स्टेशन शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों को जोड़ेंगे और यातायात का दबाव कम करने में मददगार होंगे।

क्या सब कुछ समय पर पूरा हो पाएगा?

यह सवाल अब हर पटना वासी के मन में है। प्रशासन ने समयसीमा तय कर दी है, लेकिन कुछ तकनीकी और मौसम संबंधी बाधाएं अब भी मौजूद हैं। बावजूद इसके, तैयारियों की रफ्तार देखकर यह संभव लग रहा है कि 15 अगस्त को पटना मेट्रो की शुरुआत हो सकती है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली में नीम के पेड़ को लेकर बवाल! बाल पकड़कर महिलाओं में मारपीट, लाठी डंडों से हमला

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान