
बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई है। राजधानी पटना में साफ-साफ इसका असर दिख रहा है। माना जा रहा है कि बिहार के नए मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ही 20 नवंबर को शपथ लेंगे और उनका शपथ ग्रहण समारोह बेहद भव्य और हाई-प्रोफाइल होने वाला है, जिसका भव्य मंच पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तैयार किया जा रहा है। इसी तैयारी के मद्देनजर 20 नवंबर तक गांधी मैदान में आम जनता के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित देश भर से कई बड़े नेताओं के आने की संभावना है।