
Patna Sahib Assembly Election 2025: पटना साहिब विधानसभा चुनाव 2025 (Patna Sahib Assembly Election 2025) बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। राजधानी पटना जिले की इस सीट पर लंबे समय से भाजपा (BJP) का कब्ज़ा है। खासकर नंदकिशोर यादव यहां सात बार लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं। लेकिन 2025 का चुनाव इसलिए दिलचस्प रहा क्योकि बीजेपी ने नंद किशोर यादव का टिकट काट कर रत्नेश कुमार को मैदान में उतारा था। रत्नेश कुमार ने 130366 वोट प्राप्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी शंशांत शेखर को 38900 वोटो से शिकस्त दी। कांग्रेस प्रत्याशी को 91466 को वोट मिले। जनसुराज पार्टी के विनीता मिश्रा को 5263 वोट मिले।
2010 में नंदकिशोर यादव (BJP) ने परवेज अहमद (INC) को हराया।
2015 में नंदकिशोर यादव (BJP) और संतोष मेहता (RJD) के बीच बेहद कड़ा मुकाबला हुआ।
2020 में फिर से नंदकिशोर यादव (BJP) ने बाज़ी मारी। इस बार उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीन सिंह (INC) को हराया।
खास बात: जातीय समीकरण भाजपा के पक्ष में जाता रहा है, लेकिन 2025 में विपक्ष इस गणित को तोड़ने की रणनीति बना रहा है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।