
Sonam Raghuvanshi style killing: बिहार की राजधानी पटना में ‘सोनम रघुवंशी स्टाइल’ मर्डर केस ने सबको हिला कर रख दिया है। खगौल इलाके में एक निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार की हत्या के पीछे उनकी पत्नी रीता सिन्हा का नाम सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जमीन और संपत्ति के लालच में रीता ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने अपने ड्राइवर मंटू कुमार के साथ मिलकर 10 लाख रुपये में सुपारी किलर हायर किया।
पुलिस के अनुसार, रीता सिन्हा और उसका ड्राइवर मंटू पिछले कई दिनों से इस प्लान पर काम कर रहे थे। उन्होंने शूटर से डील करते हुए 10 लाख रुपये में हत्या तय की और एडवांस में 3 लाख रुपये भी दे दिए। 6 जुलाई की रात करीब एक बजे, अजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अपराधियों ने सुनसान इलाके में अंजाम दिया ताकि शक किसी और पर जाए।
इस पूरे मामले की जड़ अजीत कुमार की संपत्ति है। स्कूल का संचालन भले ही रीता करती थी, लेकिन जमीन अजीत कुमार के नाम पर थी। पुलिस का कहना है कि रीता चाहती थी कि पति की मौत के बाद जमीन और बाकी संपत्ति उसके नाम पर आ जाए। उसे यह गलतफहमी थी कि पति के मरते ही वह कानूनी रूप से सबकुछ हासिल कर लेगी।
रीता के साथ उसका वफादार ड्राइवर मंटू भी इस षड्यंत्र में शामिल था। वही हत्यारों से संपर्क में था और हत्या का समय और स्थान तय कर रहा था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब शूटर की तलाश की जा रही है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
सिटी वेस्ट के एसपी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस केस का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि “रीता और मंटू ने अजीत कुमार की हत्या के लिए योजनाबद्ध तरीके से सुपारी किलर को हायर किया था। इनकी सोच थी कि हत्या के बाद सारी संपत्ति रीता के नाम ट्रांसफर हो जाएगी।”
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।