तेजस्वी यादव की ओर से दावा किया गया कि जैसे लालू यादव ने आडवाणी का रथ रोका था वैसे ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन पीएम मोदी का विजय रथ रोकेगा। उन्होंने यह दावा पटना में एक कार्यक्रम के दौरान किया।
बिहार: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। पटना में 23 जून को प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक से पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से बड़ा दावा किया गया है। तेजस्वी यादव की ओर से कहा गया कि ‘आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से लालकृष्ण आडवाणी का विजय रथ रोका था, उसी तरह से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला गठबंधन भी नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकेगा।’
ज्ञात हो कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने लोगों के साथ जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए गए। जब भी सरकार की कोई नाकामी सामने आते है तो हिंदू और मुसलमानों को लड़वाने का प्रयास किया जाता है।