पवन सिंह बिहार चुनाव 2025 लड़ेंगे या नहीं? भोजपुरी सुपरस्टार ने खुद कर दिया क्लियर

Published : Oct 11, 2025, 04:59 PM IST
Pawan Singh Bhojpuri Star

सार

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे और पार्टी के सिपाही बने रहेंगे। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने भी प्रशांत किशोर से मिलकर राजनीतिक मंशा से इनकार किया है।

पटनाः भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि वे इस बार कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी बयान में पवन सिंह ने लिखा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”

सोशल मीडिया पर दिया बयान, उड़ती अटकलों को किया खामोश

पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि पवन सिंह भाजपा के टिकट से बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। कई राजनीतिक मंचों पर उनकी मौजूदगी और कुछ नेताओं से मुलाकातों के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि वे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अब उनके बयान के बाद सारी अफवाहों पर ब्रेक लग गया है। पवन सिंह ने खुद यह साफ कर दिया कि उनका उद्देश्य राजनीति में पद पाने का नहीं, बल्कि समाज की सेवा करने का है।

ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने की भी चर्चा

पवन सिंह का यह बयान ऐसे समय आया है जब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार को राजनीतिक रणनीतिकार और जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात की थी। यह मुलाकात शेखपुरा में प्रशांत किशोर के आवास पर हुई थी। इस मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा था, “मैं किसी चुनावी टिकट या पॉलिटिकल पद के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जैसा अन्याय हुआ, वैसा किसी और महिला के साथ न हो, मैं बस यही चाहती हूं। मैं उन सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं जो चुपचाप अन्याय सहती हैं।”

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान