
भोजपुरी स्टार पवन सिंह से जब पूछा गया कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं, क्या वे उनका समर्थन करेंगे, तो पवन सिंह ने मुस्कराते हुए कहा, "मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा।" उनका ये जवाब भले ही छोटा था, लेकिन संदेश बड़ा था। राजनीतिक हलकों में अब यही सवाल घूम रहा है कि पवन सिंह किस भूमिका में नजर आने वाले हैं – सिर्फ स्टार प्रचारक की या फिर पारिवारिक सपोर्टर की भी?