PM Modi News Update: गयाजी से करोड़ की सौगात, यहां पढ़ें पीएम मोदी का दमदार भाषण

Published : Aug 22, 2025, 12:50 PM ISTUpdated : Aug 22, 2025, 12:56 PM IST
PM Modi Bihar visit

सार

PM Modi attack on Pakistan: प्रधानमंत्री मोदी ने गयाजी से 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अपने भाषण में उन्होंने गरीबों को घर देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। 

PM Modi Gaya Speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। वे गयाजी पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया और बिहार सरकार की सराहना की। बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा एनडीए के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। आइए जानते हैं उनके भाषण की बड़ी बातें।

बिहार सरकार को पीएम ने किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने कहा कि गयाजी की धरती भगवान बुद्ध को ज्ञान देने वाली धरती है। यहां की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत प्राचीन और समृद्ध है। यहां के लोग चाहते थे कि गया को गयाजी कहा जाए, मैं बिहार सरकार को लोगों की इस इच्छा को पूरा करने के लिए धन्यवाद देता हूं। आज गयाजी की पावन धरती से एक ही दिन में 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। इनमें ग्रामीण और शहरी विकास से जुड़ी कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। इससे युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

अस्पताल और रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं। अकेले हमारे बिहार में 38 लाख से ज़्यादा घर बनाए गए हैं। गया ज़िले में भी दो लाख से ज़्यादा परिवारों को अपने पक्के घर मिल चुके हैं। हमने सिर्फ़ चार दीवारें नहीं दीं, इन घरों के साथ गरीबों को आत्मसम्मान भी दिया है। इन घरों में बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन की सुविधाएं दी गई हैं। पीएम ने कहा कि बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यहां एक अस्पताल और रिसर्च सेंटर का भी उद्घाटन किया गया है। गरीबों के जीवन से मुश्किलें दूर करना, महिलाओं का जीवन आसान बनाना, जनता के सेवक के तौर पर ये काम करने में मुझे सबसे ज़्यादा खुशी मिलती है। मेरा एक बड़ा संकल्प है, जब तक हर ज़रूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी जी चैन से नहीं बैठेंगे।

'बिहार की धरती से लिया गया संकल्प हुआ पूरा'

पीएम मोदी ने कहा, आज बिहार के मगध क्षेत्र के 16 हज़ार से ज़्यादा परिवारों को उनके पक्के घर दिए गए हैं। इस बार इन परिवारों में दिवाली और छठ पूजा और भी ज़्यादा खुशियां मनाएगी। मैं उन सभी लाभार्थी परिवारों को बधाई देता हूं जिन्हें अपना घर मिला है। जो लोग अभी भी पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित हैं, मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हर गरीब को पक्का घर न मिल जाए। बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है। जब भी किसी दुश्मन ने भारत को चुनौती दी है, बिहार देश की ढाल बनकर खड़ा हुआ है। यही इस धरती की ताकत है। इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी व्यर्थ नहीं जाता। जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब मैंने बिहार की इसी धरती से कहा था कि आतंकियों का सफाया कर दिया जाएगा। आज दुनिया देख रही है। बिहार की धरती से लिया गया वह संकल्प पूरा हुआ है।

ये भी पढ़ें- PM Modi Gaya Visit: पीएम मोदी ने बिहारियों को दिए 13,000 करोड़ के 5 बड़े उपहार!

गयाजी की धरती से पाकिस्तान पर हमला

पीएम मोदी ने गयाजी की धरती से पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान वहीं से हम पर ड्रोन हमले कर रहा था, जबकि भारत पाकिस्तान की मिसाइलों को हवा में ही बिखेर रहा था। पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकी। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति में एक नई रेखा खींच दी है। अब कोई भी भारत में आतंकी भेजकर हमला करने के बाद बच नहीं पाएगा। आतंकी पाताल में भी छिप जाएं, तो भारत की मिसाइलें उन्हें मिट्टी में मिला देंगी।

ये भी पढे़ं- PM Modi Bihar: खुली जीप से मंच तक पहुंचे पीएम मोदी, जीतन राम मांझी ने दिया खास तोहफा

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी