Gaya roadshow PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के गयाजी और बेगूसराय के दौरे पर हैं। उन्होंने रोड शो के साथ मंच पर पहुंचकर सिमरिया सिक्स लेन गंगा ब्रिज का उद्घाटन किया, जिसकी आधारशिला 2017 में रखी गई थी।
Simaria Ganga Bridge inauguration: बिहार की राजनीति में आज (शुक्रवार, 22 अगस्त) का दिन बेहद अहम होने वाला है। आज पीएम मोदी एक बार फिर बिहार पहुंचे है। चुनावी साल में पीएम मोदी का यह छठा बिहार दौरा है। इस दौरे पर पीएम मोदी गया और बेगूसराय में हज़ारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बेगूसराय और पटना को जोड़ने वाले सिमरिया सिक्स-लेन गंगा ब्रिज का उद्घाटन भी शामिल है। यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ेगा। पीएम मोदी एक खुली जीप से मंच तक पहुंचे, इस दौरान उनके साथ सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहें।
जीतन राम मांझी ने मगही में शुरू किया भाषण
केंद्रीय मंत्री और हम संरक्षक जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी का मंच पर सम्मान करते हुए उन्हें बोधि वृक्ष की शाखाओं के अर्क से बना स्पेशल समृति चिन्ह गिफ्ट किया। गया में पीएम मोदी के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को मंच पर सबसे पहले बोलने का मौका मिला है। मांझी ने अपने भाषण की शुरुआत मगही भाषा में किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि गयाजी में तकनीकी सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा पटना में भी ऐसा ही सेंटर खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि गया जिला में 1300 इंडस्ट्रियल मैनिफैक्चर क्लस्टर का निर्माण हो रहा है। बोधगया और विष्णुपद मंदिर के विकास को मंजूरी दे गई है। इस सभी काम के लिए हम पीएम मोदी को साधुवाद दे रहें। जीतनराम मांझी ने आगे कहा कि कोलकाता पोर्ट से वाराणसी पोर्ट को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे रूट बनाया जाएगा, जो गयाजी और औरंगाबाद से गुजरेगा। 1 सितंबर 2025 से दिल्ली से गयाजी के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू होगी। इससे गयाजी के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही गयाजी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

पीएम मोदी ने ही साल 2017 में किया था शिलान्यास
इस महासेतु की खास बात यह है कि इसका शिलान्यास भी पीएम मोदी ने ही साल 2017 में किया था। इस दौरे पर पीएम मोदी मगध और मुंगेर क्षेत्र की कुल 48 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य में मतदाता अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं। दोनों चुनाव आयोग पर भाजपा की मदद करने और बिहार में वोट चुराने का आरोप लगा रहे हैं। इस यात्रा को लेकर सियासी पारा भी गरमा गया है।
