बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इस बीच छठ महापर्व को लेकर भी तैयारियां जारी हैं और जगह जगह सूर्य उपासना के गीत गूंज रेह हैं। पीएम मोदी ने भी बिहार से जुड़ी एक घोषणा करते हुए चुनावी अभियान का शंखनाद किया। पीएम मोदी ने महान नेता भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पार्टी के तमाम नेताओं की मौजूदगी भी वहां पर देखने को मिली।