बिहार के विकास का सुनहरा दिन: PM Modi ने दी 7 हजार करोड़ की सौगात, 4 अमृत भारत ट्रेन को दी हरी झंडी

Published : Jul 18, 2025, 12:44 PM ISTUpdated : Jul 18, 2025, 01:24 PM IST
pm modi in  motohari, bihar

सार

PM Modi in Bihar: आज यानी 18 जुलाई को बिहार की विकास यात्रा में ऐतिहासिक दिन बताया था। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया था। 

PM Modi Motihari Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरे के लिए वह मोतिहारी पहुंचे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मोतिहारी पहुंचने से पहले पीएम ने एक पोस्ट के जरिए आज यानी 18 जुलाई को बिहार की विकास यात्रा में ऐतिहासिक दिन बताया था। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है।

लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी पहुंचते ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह ने उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा - आपका पुनः स्वागत है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में, विकसित भारत के लिए विकसित बिहार के विजन के तहत, आज बिहार के मोतिहारी जिले में रेल, सड़क, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी 7200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही, 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का भी शुभारंभ किया जाएगा। बिहार की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत है। आप आज बिहार को एक बड़ी सौगात दे रहे हैं। ये परियोजनाएँ राज्य के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण साबित होंगी।

अब सभी परिवारों को मुफ़्त बिजली- सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने लोगों को मुफ़्त बिजली देने का भी ऐलान किया था। 2005 से बिजली कहाँ थी? पटना में भी आठ घंटे बिजली आती थी। अब देखिए हम कितनी बिजली दे रहे हैं। हमने तय किया है कि अब हर परिवार को मुफ़्त बिजली देनी है। आज ही कैबिनेट की बैठक हुई है। आज ही हम इस पर फ़ैसला लेंगे और आप लोगों के लिए इसे लागू करेंगे।

सीएम नीतीश बोले- हमने 10 लाख नौकरियां दीं

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं पीएम मोदी का स्वागत करना चाहता हूं। आप सभी जानते हैं कि 2005 से पहले क्या स्थिति थी? 2005 से पहले की सरकार की हालत बहुत ख़राब थी। अब एनडीए पिछले 20 सालों से काम कर रहा है। बहुत विकास हुआ है। आज हम कितना काम कर रहे हैं। उन्होंने विकास में कितना पैसा लगाया? यह आप सभी जानते हैं। अब आप लोगों को याद रखना चाहिए कि पीएम मोदी देश और बिहार के लिए कितना काम कर रहे हैं। शुरुआत से ही सबसे ज़्यादा ध्यान शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों पर रहा। सात निश्चय योजना के माध्यम से भी काफी काम हुआ। अब सात निश्चय 2 के तहत हमने युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं और 29 लाख लोगों को रोजगार दिया है। अब हमने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी