Bihar Chunav 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर से एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत की। रैली में उन्होंने लालू यादव के ‘जंगलराज’ पर हमला बोला और कहा कि बिहार अब विकास की राह पर है। मोदी ने कहा, ‘फिर एक बार एनडीए सरकार।’
समस्तीपुर में NDA की ‘शक्ति प्रदर्शन’ रैली से बदला माहौल
बिहार की राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर से एनडीए के प्रचार अभियान का आगाज़ किया। जैसे ही मंच पर पीएम मोदी, नीतीश कुमार और अन्य दिग्गज नेता एक साथ नज़र आए, मैदान में उमड़े जनसैलाब ने साफ कर दिया कि बिहार का चुनावी मौसम अब पूरी तरह गरम हो चुका है। यह रैली कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थान कर्पूरीग्राम के निकट आयोजित की गई, जो सामाजिक न्याय के प्रतीक माने जाते हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा वार किया और कहा कि बिहार अब “जंगलराज” के दिनों में वापस नहीं जाना चाहता।
27
मोबाइल की लाइट से लालटेन पर वार
रैली में पीएम मोदी ने जनसमूह से कहा, “सभी लोग अपने मोबाइल फोन निकालिए और हाथ ऊपर कर मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाईये।” जब मैदान में हजारों लाइटें जल उठीं, तो पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा – “अब बताइए, जब हर हाथ में लाइट है, तो लालटेन (RJD का चुनावी चिह्न) की ज़रूरत किसे है?” इस एक लाइन ने पूरे मैदान में जोश भर दिया और एनडीए समर्थक “फिर एक बार एनडीए सरकार” के नारे लगाने लगे।
37
लालू राज के जंगलराज पर तीखा हमला
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि अक्टूबर 2005 में बिहार “जंगलराज” से मुक्त हुआ था और नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की शुरुआत हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस ने उस दौर में बिहार के विकास में हर कदम पर बाधाएं डालीं और जनता को परेशान किया। उन्होंने कहा, “जहां आरजेडी जैसी पार्टी सत्ता में है, वहां कानून-व्यवस्था की कोई गारंटी नहीं रहती। जबरन वसूली, हत्या, अपहरण और फिरौती ने बिहार की पीढ़ियों को तबाह कर दिया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में नया नारा दिया “फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार।” उन्होंने कहा कि इस बार बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा।
57
माओवादी आतंक पर मोदी की ‘गारंटी’ महागठबंधन को कहा ‘लठबंधन’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “2014 में आपने हमें दिल्ली भेजा था। मैंने तब वादा किया था कि बिहार को माओवादी आतंक से मुक्त कराऊंगा — और आज हमने उस पर काफी हद तक काम पूरा कर लिया है। बहुत जल्द पूरा बिहार नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा — यह मोदी की गारंटी है।” पीएम मोदी ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, “यह ‘लठबंधन’ पुराने दिनों को वापस लाना चाहता है। इनके उम्मीदवार और प्रचार सुनिए, आपको जंगलराज की याद आ जाएगी। बिहार को सतर्क रहना होगा, क्योंकि इस चुनाव में जंगलराज को हराना ही होगा।”
67
गरीबों और पिछड़ों के लिए काम की बात
पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों को प्राथमिकता दी है। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय एनडीए ने ही लिया। इसके साथ ही एससी-एसटी आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाया गया।”
77
तीन गुना फंड, तीन गुना विकास
प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिलता था, उससे तीन गुना ज्यादा राशि भाजपा-एनडीए सरकार ने दी है। जब पैसा तीन गुना बढ़ेगा, तो विकास भी तीन गुना होगा। समस्तीपुर से पूर्णिया तक सिक्स लेन हाइवे बन रहा है, वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं, और बिजली के नए कारखाने लग रहे हैं।”