समस्तीपुर में पीएम मोदी ने बिहार चुनाव 2025 का बिगुल फूंकते हुए कहा  “नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।” उन्होंने मिथिला की धरती को नमन किया और भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी।

समस्तीपुर। दीपावली के बाद का त्यौहारी माहौल, छठ पूजा की तैयारियां और बिहार की राजनीतिक फिज़ा, इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर से चुनावी बिगुल फूंक दिया। मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने मिथिला की धरती को नमन किया और भोजपुरी-मैथिली अंदाज में कहा “प्रणाम करैई छी, ई धरती माता सीता आ राजा जनक के तपस्या से पावन बनलई हअ...”। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का शंखनाद हो चुका है, और पूरा बिहार फिर एक बार एनडीए सरकार लाने का मन बना चुका है।

'जंगल राज वालों को दूर रखेगा बिहार'

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता सुशासन चाहती है, विकास चाहती है और स्थिरता चाहती है। उन्होंने कहा कि "लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता तय कर चुकी है, फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगल राज वाले लोग चाहे जितना प्रयास कर लें, बिहार अब पीछे मुड़कर नहीं देखेगा।"

यह भी पढ़ें: '2% वाला डिप्टी सीएम-18% वाला दरी बिछावन मंत्री', महागठबंधन पर AIMIM का भयंकर हमला

'त्योहारों के बीच इतना प्यार, यही है बिहार की ताकत'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैंने जिंदगी गुजरात में बिताई है, लेकिन दीपावली के दो दिन बाद इतनी बड़ी भीड़ इकठ्ठी करना आसान नहीं है। आपके इस प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं सिर झुकाकर नमन करता हूं। अभी छठी मइया का महापर्व शुरू होने जा रहा है, फिर भी इतनी विशाल संख्या में आपका यहां आना, यह आपके विश्वास और अपनापन का प्रमाण है। समस्तीपुर का जो माहौल है, मिथिला का जो मूड है, उसने साफ कर दिया है कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार।"

'भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को किया याद'

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, "यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था और ठाकुर जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया। उनका ही आशीर्वाद है कि आज मेरे जैसे, नीतीश जी जैसे, और रामनाथ जी जैसे सामान्य परिवारों से निकले लोग देश की सेवा कर पा रहे हैं। आजाद भारत में सामाजिक न्याय और वंचितों को अवसर देने में कर्पूरी ठाकुर जी की भूमिका हमेशा याद की जाएगी।" पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना सरकार के लिए गौरव की बात है — “मां भारती के इस सपूत को सम्मान देना हमारे लिए सौभाग्य है।”

यहां सुनिए पीएम मोदी का पूरा भाषण

LIVE: PM Modi attends a public rally in Samastipur, Bihar

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का भावनात्मक पोस्ट, छठी मइया के गीतों से गूंजेगा पूरा देश, भेजिए अपने भक्ति गीत