
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीति और विकास का अनोखा संगम सोमवार को पूर्णिया में देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान जहां उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन कर हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी, वहीं एक अलग दृश्य ने सबका ध्यान खींच लिया। एनडीए कार्यक्रम में शामिल होकर मंच पर प्रधानमंत्री मोदी से गुपचुप बातचीत कर चर्चा में आए पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव।
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही पीएम मोदी मंच पर पहुँचे, उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वे अपने स्थान पर बैठे तो पप्पू यादव पीछे से आए और उन्हें प्रणाम किया। पीएम मोदी ने भी मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ क्षण की निजी बातचीत हुई, जिसे देखने वालों ने कैमरों में कैद कर लिया। बातचीत की अवधि भले ही कम रही, लेकिन मंच पर साथ दिखे ये दो चेहरे राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय बन गए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और हर तरफ यह सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई।
पप्पू यादव महागठबंधन के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन पूर्णिया से निर्दलीय सांसद होने के नाते उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। यही वजह है कि यह मुलाकात राजनीतिक संकेतों की तलाश कर रहे विश्लेषकों के लिए चर्चा का मुद्दा बन गई है। मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी सहित कई बड़े नेता भी मौजूद थे।
इस दौरान पीएम मोदी ने 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन मुख्य आकर्षण रहा। इसके अलावा विक्रमशिला-कटरिया रेल परियोजना, अररिया-गलगलिया रेल लाइन, पीएम आवास योजना के तहत हजारों लाभार्थियों को गृह प्रवेश जैसे कार्यक्रम शामिल रहे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिहार के विकास पर जोर देते हुए कहा कि सीमांचल क्षेत्र का विकास पूरे बिहार की प्रगति के लिए जरूरी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “कुशासन से पिछड़ा क्षेत्र पीछे रह गया, लेकिन अब एनडीए सरकार विकास की राह पर आगे बढ़ रही है।”
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।