पीएम मोदी का भावनात्मक पोस्ट, छठी मइया के गीतों से गूंजेगा पूरा देश, भेजिए अपने भक्ति गीत

Published : Oct 24, 2025, 11:49 AM IST
pm narendra modi bihar election 2025 chhath puja

सार

बिहार चुनाव 2025 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत की। छठ महापर्व पर इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने जनता से जुड़ने की अपील की। जानिए उनके आज के पूरे दौरे की जानकारी।

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की राजनीतिक सरगर्मी अब चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से की है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार उनकी रैलियों की शुरुआत ऐसे वक्त में हो रही है जब पूरा बिहार आस्था और संस्कृति के प्रतीक छठ महापर्व की तैयारी में डूबा हुआ है। इसी भावनात्मक माहौल को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया संदेश के जरिए और भी जीवंत बना दिया।

छठ महापर्व पर पीएम मोदी का भावनात्मक संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा—

“प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं। छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं। आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ साझा करें। मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा।”

पीएम मोदी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर छठ गीतों की बाढ़ सी आ गई है। लोगों ने अपने गांवों, घाटों और पारंपरिक गीतों के वीडियो साझा कर प्रधानमंत्री के इस भावनात्मक आह्वान का जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: बेलहर विधानसभा चुनाव 2025: JDU बनाम RJD- इस बार तीर चलेगा या जलेगी लालटेन?

छठ पूजा को लेकर विशेष इंतज़ाम

प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा से छठ महाव्रत के प्रति विशेष संवेदनशीलता दिखाई है। इस वर्ष भी केंद्र सरकार की ओर से सैकड़ों पूजा स्पेशल ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल के लिए चलाई जा रही हैं ताकि लोग अपने घर लौटकर छठ मनाने सकें। साथ ही कई राज्यों में एसी बसों का संचालन भी शुरू किया गया है। पीएम मोदी ने अपने पिछले भाषणों में कहा था कि छठ पूजा भारत की “संस्कृति और समर्पण” की पहचान है।

कर्पूरी ठाकुर की धरती से शुरू हुआ अभियान

आज प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर लिखा—

“आज समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। फिर दोपहर 12:15 बजे उनके परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा।”

इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे बेगूसराय में पीएम मोदी की विशाल जनसभा निर्धारित है।

बिहार में दिखा पीएम मोदी का चुनावी आत्मविश्वास

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि बिहार की जनता का उत्साह और जोश यह स्पष्ट संकेत देता है कि इस बार भी भाजपा-एनडीए को प्रचंड जनसमर्थन मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग विकास, विश्वास और परंपरा की इस नई यात्रा में फिर से भाजपा का साथ देंगे।

छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व के बीच पीएम मोदी का बिहार दौरा न केवल भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भाजपा इस चुनाव में आस्था और विकास दोनों को जोड़कर जनता से संवाद स्थापित करना चाहती है।

यह भी पढ़ें: बिना आयुष्मान कार्ड के मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानिए कैसे करें आवेदन

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान