बिहार में NDA का ‘परिवारवाद’ एक्सपोज! 22 सीटों पर रिश्तेदारों को दिया टिकट

Published : Oct 18, 2025, 12:38 PM IST
bihar chunav nda

सार

बिहार चुनाव 2025 में NDA ने 'परिवारवाद' के खिलाफ अपना रुख कमजोर किया है। बीजेपी, जेडीयू और हम जैसे दलों ने 22 से ज्यादा पारिवारिक उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं। इस पर विपक्ष ने NDA को 'वंशवादी' बताते हुए निशाना साधा है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों ने ‘परिवारवाद’ के खिलाफ अपने पुराने नारे को खुद ही कमजोर कर दिया है। एनडीए के घटक दल BJP, जेडीयू, हम (HAM), लोजपा (रामविलास) और आरएलएम ने कुल मिलाकर 22 से अधिक पारिवारिक उम्मीदवारों को टिकट देकर विपक्ष को हमला बोलने का बड़ा मौका दे दिया है।

जहाँ बीजेपी खुद वर्षों से “वंशवाद पर वार” का नारा लगाती आई है, वहीं इस बार उसके सहयोगी दलों की टिकट सूची देखकर राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि अब एनडीए भी नहीं बचा रिश्तेदारी की राजनीति से।

HAM में सबसे ज़्यादा ‘परिवारवाद’

एनडीए के सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) इस मामले में सबसे आगे निकल गई है। जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली पार्टी ने जिन 6 उम्मीदवारों को टिकट दिया, उनमें से 5 सीधे रिश्तेदार या परिवार से जुड़े हुए हैं।

  • उम्मीदवार - विधानसभा सीट - पारिवारिक संबंध
  • दीपा मांझी - इमामगंज - जीतन राम मांझी की बहू
  • ज्योति देवी - बाराचट्टी - जीतन राम मांझी की समधन
  • प्रफुल्ल कुमार मांझी - सिकंदरा - मांझी के दामाद
  • रोमित कुमार - अतरी - विधायक अनिल कुमार के भतीजे
  • अनिल कुमार - टिकरी - पूर्व सांसद अरुण कुमार के रिश्तेदार

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जीतन राम मांझी ने “फैमिली पॉलिटिक्स” को न केवल स्वीकार किया है, बल्कि उसे एक रणनीति की तरह इस्तेमाल किया है।

जेडीयू ने भी नहीं तोड़ी परंपरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU भी इस बार परिवारवाद से अछूती नहीं रही। पार्टी की 101 प्रत्याशियों की सूची में कम से कम 5 ऐसे नाम हैं जिनका सीधा राजनीतिक बैकग्राउंड परिवार से जुड़ा है।

  • उम्मीदवार - सीट - संबंध
  • चेतन आनंद - नबीनगर - बाहुबली आनंद मोहन के बेटे
  • रुहेल रंजन - इस्लामपुर - दिवंगत विधायक राजीव रंजन के पुत्र
  • अभिषेक कुमार - चेरिया बरियारपुर - पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के बेटे
  • कोमल सिंह - गायघाट - विधान पार्षद दिनेश सिंह की पुत्री
  • अतिरेक कुमार - कुशेश्वरस्थान - पूर्व विधायक अमन हजारी के बेटे

नीतीश कुमार अक्सर “परिवारवाद पर प्रहार” की बात करते रहे हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी की यह सूची उस बयान को कमजोर करती दिख रही है।

BJP, RLM और LJP(R) में भी ‘खास रिश्ते’

भले ही बीजेपी ने अपेक्षाकृत कम पारिवारिक उम्मीदवार उतारे हों, लेकिन सहयोगी दलों ने इसे पूरा कर दिया। राष्ट्रीय लोक मंच (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी स्नेहलता कुशवाहा को सासाराम सीट से टिकट दिया है। कहा जा रहा है कि यह “पारिवारिक राजनीतिक विरासत” को आगे बढ़ाने की कवायद है।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी पासवान परिवार के दो सदस्यों को टिकट दिया है। इनमें चिराग पासवान के चचेरे भाई और बहनोई शामिल हैं, जो पार्टी के “संगठन मजबूत करने” की रणनीति का हिस्सा बताए जा रहे हैं।

बीजेपी की ओर से भी कुछ सीटों पर स्थानीय नेताओं के बेटों या पत्नियों को मौका दिया गया है, हालांकि पार्टी ने इसे “योग्यता आधारित चयन” बताया है।

एनडीए पर विपक्ष का वार

आरजेडी और कांग्रेस ने एनडीए के इस रुख पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा, “जो लोग हमें ‘परिवारवाद’ कहते थे, अब खुद अपने घर वालों को टिकट दे रहे हैं। लगता है बीजेपी और जेडीयू ने आरजेडी की कॉपी-पेस्ट पॉलिटिक्स शुरू कर दी है।”

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए अब “वंशवादी NDA” बन चुका है, जहाँ टिकट पाने के लिए जनता नहीं, रिश्तेदारी मायने रखती है।

पारिवारिक चेहरे क्यों?

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस बार स्थानीय पहचान और ग्राउंड नेटवर्क के कारण दलों ने परिवारों पर भरोसा जताया है। 2020 के बाद से बिहार में “चेहरा-आधारित वोटिंग” बढ़ी है, और दलों को ऐसे उम्मीदवार चाहिए जो पहले से जनता में जाने-पहचाने हों यानी “रिश्तेदारी नहीं, पहचान” की राजनीति भी इसकी वजह है।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान