
कांग्रेस पार्टी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। इस बार बिहार को लेकर कांग्रेस केरल की एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। "बीड़ी और बिहार B से शुरू होता है, अब इसे पाप नहीं माना जा सकता" इस कटाक्षपूर्ण ट्वीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस के "असली चरित्र" को बेनकाब करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस की केरल इकाई ने GST दरों में बदलाव को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, "Bidis and Bihar starts with B. Cannot be considered a sin anymore" (बीड़ी और बिहार B से शुरू होता है, अब इसे पाप नहीं माना जा सकता)। इस ट्वीट के साथ एक टैक्स स्लैब की तालिका भी शेयर की गई थी, जिसमें दिखाया गया था कि बीड़ी पर वर्तमान 28% जीएसटी को घटाकर 18% करने का प्रस्ताव है, जबकि सिगरेट और तंबाकू पर जीएसटी बढ़ाकर 40% करने की बात कही गई थी।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस पोस्ट को बिहार का सीधा अपमान करार देते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। अपने जवाबी ट्वीट में उन्होंने लिखा, "पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान, यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।" सम्राट चौधरी के इस बयान में दो अलग घटनाओं को जोड़कर देखने की कोशिश की गई है। पहली घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के कथित अपमान की है और दूसरी यह ताजा विवाद है जिसमें कांग्रेस केरल ने बिहार का उल्लेख करते हुए एक विवादित टिप्पणी की है।
गौरतलब है कि कांग्रेस केरल ने अपना यह विवादित ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो चुका था। कई यूजर्स ने इसके स्क्रीनशॉट ले लिए थे और राजनीतिक हलकों में इसकी व्यापक निंदा हो रही थी। इस ट्वीट में GST दरों के संदर्भ में बीड़ी और बिहार को एक साथ जोड़कर प्रस्तुत करना कई लोगों को आपत्तिजनक लगा। विशेष रूप से "पाप नहीं माना जा सकता" वाली टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं।
सम्राट चौधरी ने अपने बयान में जिस "पहले अपमान" का जिक्र किया है, वह राहुल गांधी की हालिया वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ा है। इस यात्रा के दौरान दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था, जिसमें PM की मां का उल्लेख भी था। इस घटना के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद का आयोजन भी किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस मामले पर अपनी नाराजगी जताई थी और राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव को सबक सिखाने की बात कही थी।
इस ताजा विवाद पर भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह कांग्रेस की "मानसिकता का परिचायक" है और दिखाता है कि वे किस तरह से राज्यों और उनकी संस्कृति का मजाक बनाती रहती हैं। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि कांग्रेस की यह हरकत बिहार की गरिमा और अस्मिता के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कांग्रेस से तत्काल माफी मांगने की मांग की है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।