प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने बिहार चुनाव 2025 के लिए 66 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें 20 आरक्षित व 46 सामान्य सीटें हैं। पार्टी ने जनसंख्या के अनुपात में सामाजिक संतुलन साधने का दावा किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 66 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इनमें 20 सुरक्षित सीटें (19 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति) तथा 46 सामान्य सीटें शामिल हैं। पार्टी ने दावा किया है कि इस सूची में समाज के हर वर्ग को उनकी जनसंख्या के अनुपात में उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है।
सामाजिक समीकरण पर सटीक संतुलन
जनसुराज की नई सूची में जातीय और सामाजिक संतुलन का खास ध्यान रखा गया है। पार्टी की ओर से जारी विवरण के अनुसार, अति पिछड़ा वर्ग से 14 उम्मीदवार (10 हिंदू, 4 मुस्लिम), अन्य पिछड़ा वर्ग से 10 उम्मीदवार, सामान्य वर्ग से 11 उम्मीदवार, अल्पसंख्यक समुदाय से 14 उम्मीदवार, और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग से 20 उम्मीदवार शामिल किए गए हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि टिकट बंटवारे में जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी ही पार्टी का मुख्य सिद्धांत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसुराज केवल राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि “सामाजिक न्याय की नई परिभाषा” गढ़ने की दिशा में काम कर रहा है।
सूची जारी करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी ने जातिगत समीकरणों से ऊपर उठकर उन लोगों को प्राथमिकता दी है जो ईमानदारी से समाज में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम उन लोगों को राजनीति में लाना चाहते हैं जो समाज की असली ज़मीन पर खड़े होकर जनता की सेवा कर रहे हैं। जनसुराज की यह सूची सिर्फ उम्मीदवारों की नहीं, बल्कि एक सोच और विज़न की झलक है।”
उन्होंने बताया कि भागलपुर दंगों में पीड़ित मुस्लिम परिवारों की नि:शुल्क कानूनी मदद करने वाले अधिवक्ता अभयकांत झा को पार्टी ने भागलपुर सीट से टिकट दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि 75 वर्षीय अभयकांत झा का राजनीति में आना नैतिकता और जनसेवा के नए दौर की शुरुआत है।
इन लोगों को मिला टिकट
संतोष चौधरी – नौतन (प. चंपारण)
कपिल देव प्रसाद उर्फ़ भुवन पटेल – रक्सौल (पू. चंपारण)
लाल बाबू यादव – नरकटिया (पू. चंपारण)
नाज़ अहमद खान उर्फ़ पप्पू खान – केसरिया (पू. चंपारण)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।