बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में उस समय अफरातफरी मच गई जब इलाज के दौरान एक कैदी को गोली मार दी गई. घायल व्यक्ति की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो बक्सर का निवासी है और हत्या के मामले में आरोपी है. वह जेल से पैरोल पर बाहर आया था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल चंदन मिश्रा का इलाज अस्पताल में जारी है.