'हत्या के लिए दी सुपारी', लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी से खौफ में पप्पू यादव

Published : Nov 09, 2024, 07:19 AM ISTUpdated : Nov 09, 2024, 08:49 AM IST
Pappu Yadav

सार

बिहार के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। उनके निजी सचिव को व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज और पिस्टल की तस्वीर भेजी गई। पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं और उन्होंने कई FIR दर्ज कराई हैं।

पटना। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) से हत्या की एक और धमकी मिली है। नई धमकी दिए जाने के बाद से पप्पू यादव खौफ में हैं। कुछ दिनों पहले भी उन्हें बिश्नोई गिरोह का नाम लेकर धमकी दी गई थी।

दिल्ली में पप्पू यादव के निजी सचिव मोहम्मद सादिक आलम को वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज मिले हैं। सादिक ने दिल्ली के कॉनॉट प्लेस थाना में FIR दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि 7 नवंबर की सुबह 2.25 बजे और 9.49 बजे धमकी भरे मैसेज आए। इससे पहले भी पप्पू यादव को लॉरेंस बिन्नोई गिरोह के नाम पर धमकी मिली थी। पूर्णिया पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

पप्पू यादव की हत्या के लिए दी सुपारी

नई धमकी में कहा गया है कि पप्पू यादव की हत्या के लिए सुपारी दी गई है। इसके लिए 6 लोगों से संपर्क किया गया है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सएप चैट में तुर्की में बने पिस्टल की तस्वीर भी शेयर की है। कहा है कि इसका इस्तेमाल पप्पू यादव को खत्म करने के लिए किया जाएगा।

इस घटना को लेकर शुक्रवार को पप्पू यादव ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें धमकी दी गई है। उन्होंने धमकियां मिलने पर छह FIR दर्ज कराए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि इसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए। पुलिस अधिकारी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

पप्पू यादव बोले- धमकियों के लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं पकड़ा गया

पप्पू यादव ने कहा, "हमने डीपीपी (पुलिस महानिदेशक), आईजी (महानिरीक्षक), एसपी और यहां तक ​​कि गृह मंत्री सहित सीनियर अधिकारियों के साथ जानकारी शेयर की है। इसके बाद भी धमकियां मिल रहीं हैं। इन धमकियों के लिए जिम्मेदार लोगों को क्यों नहीं पकड़ा गया? धमकी देने वाले ने साफ संकेत दिया था कि उसका समर्थन कौन कर रहा है।"

पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें मिली धमकियों के संबंध में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन इसमें कई लोग शामिल हैं। उन्हें लगातार डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन सबके पीछे मलेशिया में रह रहे मयंक सिंह, झारखंड के अमन साहू गिरोह और नेपाल के अज्ञात लोग शामिल हैं। पप्पू यादव ने दावा किया कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। वह डरने वाले नहीं हैं। सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे।

यह भी पढ़ें- वायनाड में प्रियंका गांधी पर विजयन का बड़ा आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी