Bihar Politics: नीतीश नहीं, अब निशांत! राबड़ी देवी ने कहा- बिहार को चहिए नया कप्तान

Published : Jul 21, 2025, 04:34 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 04:37 PM IST
Rabri Devi attacks CM Nitish

सार

Bihar Election 2025: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब उनसे नहीं संभल रहा है बिहार, निशांत को बागडोर सौंप देना चाहिए। 

Patna News: सोमवार को पटना में आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार की कार्यकुशलता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब मानसिक रूप से निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं और बिहार की जिम्मेदारी उठाने में असमर्थ हो गए हैं। उन्होंने कहा, 'नीतीश जी की तबीयत ठीक नहीं है, वे अब बिहार को संभालने में सक्षम नहीं हैं।'

'बिहार की कमान निशांत को सौंप दी जानी चाहिए'

राबड़ी देवी ने एक बार फिर नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि निशांत युवा हैं और उनमें नेतृत्व करने की क्षमता है। राबड़ी ने कहा, 'हमने पहले भी कहा है और एक बार फिर कह रहे हैं कि बिहार की कमान निशांत को सौंप दी जानी चाहिए, क्योंकि नीतीश जी से अब बिहार नहीं संभल पा रहा।

रबड़ी देवी ने कानून व्यवस्था पर जताई चिंता

राबड़ी देवी ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज बिहार में अपराध आम बात हो गई है। हर दिन कहीं न कहीं हत्या, लूट, बलात्कार या अपहरण की घटनाएँ सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है।

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग को घेरा

राबड़ी देवी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR- Special Intensive Revision) को लेकर भी चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि रोज़गार के लिए बिहार से बाहर गए लगभग 3 करोड़ लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। उन्होंने पूछा, 'क्या ये लोग भारत के नागरिक नहीं हैं?' उन्होंने केंद्र सरकार पर चुनाव आयोग को अपने इशारे पर काम करने देने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें- Patna: गंगा नदी में नहाने गए 5 लड़के डूबे, 2 लापता, SDRF ने 3 की बचाई जान

'लोकसभा चुनाव के दौरान क्यों नहीं हुआ मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया'

राबड़ी देवी ने यह भी सवाल उठाया कि जब लोकसभा चुनाव हुए थे, तब मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग को अचानक यह प्रक्रिया क्यों याद आई? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या कोई प्रवासी बिहारी दो महीने में मतदाता दस्तावेज जुटा सकता है?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 50 की उम्र में भी कुंवारे हैं मोदी के यह प्रिय मंत्री, अब लालू के 'लाल' ने कहा- मेरे दो बच्चे हो गए.. अब तो शादी कर लो

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी