बिहार में जारी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी द्वारा बड़े पैमाने पर वोट चोरी की जाती है। राहुल गांधी ने विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि नए वोटरों के जरिए चुनावी धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा है और यह बड़ी संख्या में विपक्ष को कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए और कहा कि यह संस्था अपनी भूमिका सही से निभा नहीं रही। गांधी ने चेतावनी दी कि जब तक चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होगी, लोकतंत्र की नींव कमजोर होती जाएगी। उन्होंने बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे सचेत रहें और अपने मत का सही प्रयोग करें। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी की चुनावी रणनीति की तीखी आलोचना की और कहा कि वोट चोरी करके ही वह चुनाव जीतती है। यह यात्रा मतदाता जागरूकता को बढ़ाने, चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। राहुल गांधी ने सभी से इस आंदोलन का समर्थन करने की अपील की।