
Rahul Gandhi Voter Rights Yatra: बिहार में चल रही राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' मंगलवार को नवादा पहुंच गई है। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव भी लगातार उनके साथ हैं। तेजस्वी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आप लोग आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाएं और जल्द ही राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोग पर निशाना साध रहे हैं।
नवादा में मतदाता अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा लोगों से वोट का अधिकार छीनना चाहती है। चुनाव आयोग और भाजपा के लोग सोचते हैं कि वे बिहार की जनता को धोखा देंगे। उन्होंने कहा कि हम बिहारी हैं,एक बिहारी सब पर भारी है। हम खैनी में चूना रगड़कर फेंक देते हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहोशी की हालत में हैं। इस बार 20 साल पुरानी जर्जर सरकार को उखाड़ फेंकना है। किसी भी जाति या धर्म के भाई हों, तेजस्वी सबको साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि हम नए जमाने के लोग हैं, बिहार सबसे युवा राज्य है, यह सरकार हमारे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: बिहार को मिला लग्जरी गिफ्ट, नीतीश कैबिनेट में 16 बड़े एजेंडे पर लगी मुहर
राहुल गांधी ने सोमवार को दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्तों को चेतावनी दी कि गठबंधन सरकार बनने पर 'वोट चोरी' के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राहुल ने कहा कि पूरा देश चुनाव आयोग से हलफनामा मांगेगा और अगर समय मिला तो उनकी पार्टी हर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में 'वोट चोरी' का पर्दाफाश करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए विशेष पैकेज की बात करते हैं, उसी तरह चुनाव आयोग भी बिहार के लिए 'नया विशेष पैकेज' लेकर आया है। जिसका नाम SIR है, यानी 'वोट चोरी का एक नया रूप'।
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' का तीसरा दिन, नवादा में भिड़े कांग्रेस-BJP, देखें Update
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।