
Rahul-Tejashwi on 'Bullet': कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव रविवार को मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान बुलेट पर सवार हुए। मतदाता अधिकार यात्रा पूर्णिया पहुंची और यात्रा के आठवें दिन सुबह राहुल गांधी ने गौरा पंचायत से यात्रा शुरू की। इसके बाद वे बेलौरी गांव पहुंचे, जहां से खुश्कीबाग, लाइन बाजार, रामबाग, कस्बा आदि इलाकों से होते हुए अररिया के लिए रवाना हुए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुश्कीबाग से अपनी मतदाता अधिकार यात्रा शुरू की और लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर, रामबाग, कस्बा और अररिया होते हुए नरपतगंज पहुंचेंगे। इससे पहले देर रात राहुल गांधी पूर्णिया के गौरा मोड़ स्थित पड़ाव पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी और भाकपा महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई विपक्षी नेता मौजूद रहे।
सभी नेताओं ने टेंट सिटी और पंडाल परिसर में रात बिताई, जिससे विपक्षी एकता का एक मज़बूत संदेश गया। दिल्ली से आए लगभग 80 कार्यकर्ताओं के कैंप दल ने पूरे आयोजन की तैयारी और प्रबंधन का जिम्मा संभाला। राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतज़ार करते रहे। राहुल गांधी बुलेट पर सवार होकर लोगों से मिले।
ये भी पढे़ं- Vande Bharat Sleeper Train की तस्वीरें और फीचर्स देख खुश हो जाएंगे आप, जानें खासियत
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने पप्पू यादव का हाथ थामा और मज़ाक में पप्पू यादव को वज़न और पेट कम करने की सलाह दी।
ये भी पढे़ं- चुनाव के बाद तेजस्वी का क्या होगा? जीतन राम मांझी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।