Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी विपक्ष के नेता भी नहीं रहेंगे। मांझी ने तेजस्वी के दावों को झूठा बताया और कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में विकास हो रहा है। 

Gaya Ji News: केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। गयाजी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मांझी ने तेजस्वी के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उनकी योजनाओं की नकल कर रहे हैं। मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव सोचते बहुत हैं, लेकिन 2005 से पहले अपने पिता के जंगलराज के शासनकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज के लोग ऐसी ही ओछी बातें करते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद तेजस्वी विपक्ष के नेता भी नहीं रहेंगे।

मांझी का पलटवार

मांझी ने तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सारे विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या तेजस्वी यादव ने लड़कियों को साइकिल और वर्दी देने का ऐलान किया था? क्या तेजस्वी ने होमगार्ड के जवानों को 13 महीने का वेतन और वर्दी दी? उन्होंने कहा कि तेजस्वी सिर्फ़ झूठे दावे कर रहे हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। मांझी ने वृद्धावस्था पेंशन की राशि को लेकर तेजस्वी के दावे को भी झूठा बताया। उन्होंने कहा कि जब इमामगंज में चुनाव हो रहे थे, तब उन्होंने खुद जनसभा में पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये करने की मांग उठाई थी, क्योंकि झारखंड में इतनी ही पेंशन दी जाती है।

ये भी पढे़ं- बिहार में मौत तांडव: दरभंगा के इस गांव में एक साथ उठी 5 अर्थियां, गांव में पसरा सन्नाटा

मांझी का तीखा सवाल?

उन्होंने कहा कि उस समय तेजस्वी यादव को इसकी जानकारी तक नहीं थी और अब जब सरकार ने इसे बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, तो वह खुद इसका श्रेय ले रहे हैं। मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव के कहने से क्या हुआ, जिसे जो करना होता है, वह करता है। जनता पढ़ी-लिखी है और सब समझती है। उन्होंने तेजस्वी के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वोट चोरों की रातों की नींद उड़ जाएगी। मांझी ने कहा कि हारने वाले सभी यही बात कहते हैं। तेजस्वी को स्वप्नदर्शी बताते हुए उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने राबड़ी देवी द्वारा तेजस्वी की ताजपोशी पर भी कटाक्ष किया और कहा, "आप किसी को चांदी या सोने का ताज पहना सकते हैं, आप अपनी मर्ज़ी से खुश हैं।"

तेजस्वी पर हमला

मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से बिहार में न्याय के साथ विकास कर रहे हैं और उनकी सामाजिक सोच बिल्कुल स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास कार्य धीमी गति से हो रहा है और तेजस्वी जैसे नेता सिर्फ़ बातें करते हैं, जबकि नीतीश कुमार जैसे नेता काम करते हैं। मांझी ने कहा कि तेजस्वी की राजनीति कम पढ़े-लिखे लोगों को सिर्फ़ भ्रमित कर सकती है, जबकि आज की जनता सब जानती है।

ये भी पढे़ं- बिहार में पहली बार हीरो एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट, मलेशियाई टीम पहुंची पटना, ऐसे बुक करें FREE Ticket