राहुल गांधी को गुड न्यूज मिली तो लालू यादव ने लगाया गले, देखिए उस मूवमेंट की तस्वीरें
सुप्रीम कोर्ट से 'मोदी सरनेम' मामले में फैसला आने के बाद राहुल गांधी ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। लालू यादव ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और फिर गले लगाया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है।
Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 5, 2023 12:58 PM IST / Updated: Aug 05 2023, 06:37 PM IST
काग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी सुप्रीमों लाल प्रसाद यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जहां राहुल ने लाल को देखते ही उनके गले लग गए। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट से 'मोदी सरनेम' मामले में फैसला आने के बाद राहुल लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करन के पहुंचे थे।
बता दें कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद की यह मुलाकात राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के आवास पर हुई। इस दौरान राहुल ने सबसे पहले लालू से उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद लालू ने भी राहुल को 'मोदी सरनेम' मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बधाई दी। लालू यादव ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया और फिर गले लगाया।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिहार में हुई इस मुलाकात में विपक्षी गठबंधन इंडिया और बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक चर्चा हुई है। जिसमें लालू परिवार की तरफ से मीमा भारती तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
मोदी सरनेम मामले में सजा पर रोक लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती ही है। अब लगता है कि राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ हो गया है।
राहुल गांधी मीटिंग में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे। वहीं मीटिंग के बाद तेजस्वी यादव पटना के लिए निकल गए।