बिहार में डबल मर्डर: मॉर्निंग वॉक पर गए रिटायर्ड शिक्षक को गोली मारी, सब्जी खरीदने गए ठेकेदार की भी हत्या

Published : Aug 20, 2023, 01:17 PM ISTUpdated : Aug 20, 2023, 01:32 PM IST
firing 000

सार

बिहार में हत्या की दो घटनाएं सामने आई हैं। यहां बिहार के बेगुसराय में मॉर्निंग वॉक को गए एक रिटायर्ड शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं मोतिहारी में सब्जी खरीदने गए ठेकेदार को भी बदमाशों ने गोलियों से भून डाला।

बिहार। प्रदेश में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। घर में घुसकर पत्रकार की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आज दो हत्या का मामला सामने आया है। बेगूसराय में घर के पास मॉर्निंग वॉक के लिए गए रिटायर्ड शिक्षक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं मोतिहारी में भी सब्जी खरीदने गए ठेकेदार को गोलियों से भून डाला गया। दोनों ही घटनाओं में आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बेगूसराय में बाइकसवार तीन बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली
बेगूसराय में फतहां गांव के रहने वाले शिक्षक जवाहर राय रोज सुबह रेलवे स्टेशन की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। रविवार सुबह भी वह गए थे लेकिन बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनपर गोलियां दाग दीं और भाग निकले। बेटे की भी 2021 में बदमाशों ने हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें मोबाइल पर रील बनाने की शौकीन महिला ने की पति की हत्या, बैट और सरिया से पीटकर ले ली जान

बेटे की भी हुई थी हत्या
रिटायर्ड शिक्षक के बेटी की भी 2021 में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच कुछ विवाद चल रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए छानबीन करने के साथ सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। 

ये भी पढ़ें पॉलिसी की रकम के लिए चाचा का मर्डर, लाश हाईवे पर फेंका लेकिन एक्जपोज हो गया भतीजा

मोतिहारी में ठेकेदार को गोली से उड़ाया
मोतिहारी जिले में ठेकेदार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। चकिया थाना चौक पर ठेकेदार राजीव कुमार सब्जी खरीदने के लिए गए थे। इस दौरान बाइकसवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। घटना स्थल से तीन खाली खोखे पुलिस को बरामद हुए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में ठेकेदार को रहमनिया अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान ठेकेदार की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर