
बिहार. अररिया में शुक्रवार(18 अगस्त) की सुबह पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हमलावरों ने घर में घुसकर दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव को गोली मारी थीं। मामला पत्रकार के भाई की हत्या की गवाही से जुड़ा है।
बिहार के अररिया में पत्रकार विमल कुमार मर्डर मिस्ट्री
पुलिस की जांच में सामने आया है कि 2019 में पत्रकार के बड़े भाई की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है। 19 अगस्त को गवाही होनी थी। विमल कुमार को गवाही नहीं देने के लिए धमकाया जा रहा था। पुलिस इस मामले में दोपहर में खुलासा करेगी।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूर्णिया के आईजी ने टीम के साथ घटनास्थल पर डेरा जमाया लिया था। उन्होंने कहा- हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हमारी 4 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। हमें कुछ जानकारी मिली है और उसके आधार पर हमें इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है...मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।
अररिया दैनिक जागरण पत्रकार विमल कुमार हत्याकांड
बाइक पर पहुंचे हमलावरों ने घर में घुसकर विमल कुमार पर फायरिंग की। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश लोगों को धमकाते हुए वहां से भाग निकले। रानीगंज के प्रेम नगर में रहने वाले विमल कुमार दैनिक जागरण के लिए पत्रकारिता करते थे। शुक्रवार सुबह बाइक से पहुंचे हमलावरों ने बहाने से विमल कुमार को घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वो बाहर आए, बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिए। विमल के 15 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है।
यह भी पढ़ें
बिहार के अररिया में जर्नलिस्ट को घर में घुसकर गोलियों से भूना, 2 साल पहले हुआ था भाई का मर्डर
गुरुग्राम में ऑनर किलिंग: मैंने प्यार क्यों किया?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।