वैशाली न्यूज: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक निजी नर्सिंग होम का उद्घाटन करने वैशाली पहुंचे थे. गुरुवार को उन्होंने महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया. वैशाली में कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब लालू यादव विशेष रथ पर सवार होकर पटना जा रहे थे, तो राजद नेता केदार प्रसाद यादव उनके काफिले के इंतजार में रामाशीष चौक के पास लिट्टी और हरी मिर्च लेकर खड़े थे. उन्होंने लिट्टी के लिए लालू का रथ रुकवाया. राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने अपने हाथों से उनके हाथ में लिट्टी दी. जिसके बाद लालू का रथ वहां से पटना के लिए रवाना हो गया.
लालू के वहां से पटना के लिए रवाना होने के बाद राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें गर्व महसूस हो रहा है कि हमने अपने भगवान को अपने हाथों से लिट्टी खिलाई. साहेब को लिट्टी और हरी मिर्च काफी पसंद है. वे जब भी यहां आते हैं तो सूखी लिट्टी और हरी मिर्च खाते हैं और जब भगवानपुर आते हैं तो यहां का समोसा खाते हैं. उन्हें भगवानपुर का समोसा काफी पसंद है. राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने कहा कि साहब ने लिट्टी मंगाई थी। उन्हें हमेशा सूखी लिट्टी पसंद है। इसलिए वे साहब के लिए सूखी लिट्टी लेकर आए।
वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने बिहारी लिट्टी के प्रति अपना प्रेम दिखाया। लालू प्रसाद यादव ने अपने समर्थक को बुलाकर लिट्टी मांगी। जिसके बाद समर्थक सड़क के किनारे लिट्टी लेकर खड़ा था। उसे देखकर लालू ने अपना रथ रुकवाया और लिट्टी और हरी मिर्च का पैकेट लेकर पटना के लिए निकल पड़े।
खराब स्वास्थ्य के कारण लालू प्रसाद यादव काफी सतर्क रहते हैं और अपने विशेष रथ से ही यात्रा करते हैं। किसी भी कार्यक्रम में जाते समय लालू अपने आवास से निकलकर सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हैं और भीड़-भाड़ से बचते हुए अपनी विशेष गाड़ी में बैठकर सीधे पटना स्थित सरकारी आवास लौटते हैं। लेकिन महुआ जाते और वापस लौटते समय लालू प्रसाद यादव का लिट्टी के प्रति प्रेम साफ नजर आया।
ये भी पढ़ें-
मरने से पहले अतुल ने पत्नी के बारे में बताई गंदी बात, इसलिए नहीं सोता था साथ...
मुखिया का अश्लील Video Viral, योजना का लाभ दिलाने के नाम पर करता था गंदा काम