लालू ने लिट्टी खाने के लिए रुकवाया काफिला, साथ में मंगाई हरी मिर्च...

लालू प्रसाद यादव वैशाली से पटना लौटते समय लिट्टी खाने के लिए रुके। एक समर्थक ने उन्हें लिट्टी और हरी मिर्च दी। लालू का बिहारी व्यंजनों के प्रति प्रेम जगजाहिर है।

वैशाली न्यूज: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक निजी नर्सिंग होम का उद्घाटन करने वैशाली पहुंचे थे. गुरुवार को उन्होंने महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया. वैशाली में कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब लालू यादव विशेष रथ पर सवार होकर पटना जा रहे थे, तो राजद नेता केदार प्रसाद यादव उनके काफिले के इंतजार में रामाशीष चौक के पास लिट्टी और हरी मिर्च लेकर खड़े थे. उन्होंने लिट्टी के लिए लालू का रथ रुकवाया. राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने अपने हाथों से उनके हाथ में लिट्टी दी. जिसके बाद लालू का रथ वहां से पटना के लिए रवाना हो गया.

सूखी लिट्टी और हरी मिर्च

लालू के वहां से पटना के लिए रवाना होने के बाद राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें गर्व महसूस हो रहा है कि हमने अपने भगवान को अपने हाथों से लिट्टी खिलाई. साहेब को लिट्टी और हरी मिर्च काफी पसंद है. वे जब भी यहां आते हैं तो सूखी लिट्टी और हरी मिर्च खाते हैं और जब भगवानपुर आते हैं तो यहां का समोसा खाते हैं. उन्हें भगवानपुर का समोसा काफी पसंद है. राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने कहा कि साहब ने लिट्टी मंगाई थी। उन्हें हमेशा सूखी लिट्टी पसंद है। इसलिए वे साहब के लिए सूखी लिट्टी लेकर आए।

Latest Videos

बिहारी लिट्टी के प्रति लालू का प्रेम

वैशाली जिले के महुआ में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने बिहारी लिट्टी के प्रति अपना प्रेम दिखाया। लालू प्रसाद यादव ने अपने समर्थक को बुलाकर लिट्टी मांगी। जिसके बाद समर्थक सड़क के किनारे लिट्टी लेकर खड़ा था। उसे देखकर लालू ने अपना रथ रुकवाया और लिट्टी और हरी मिर्च का पैकेट लेकर पटना के लिए निकल पड़े।

हमेशा विशेष रथ से करते हैं सफर

खराब स्वास्थ्य के कारण लालू प्रसाद यादव काफी सतर्क रहते हैं और अपने विशेष रथ से ही यात्रा करते हैं। किसी भी कार्यक्रम में जाते समय लालू अपने आवास से निकलकर सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते हैं और भीड़-भाड़ से बचते हुए अपनी विशेष गाड़ी में बैठकर सीधे पटना स्थित सरकारी आवास लौटते हैं। लेकिन महुआ जाते और वापस लौटते समय लालू प्रसाद यादव का लिट्टी के प्रति प्रेम साफ नजर आया।

ये भी पढ़ें-

मरने से पहले अतुल ने पत्नी के बारे में बताई गंदी बात, इसलिए नहीं सोता था साथ...

मुखिया का अश्लील Video Viral, योजना का लाभ दिलाने के नाम पर करता था गंदा काम

Share this article
click me!

Latest Videos

जाकिर हुसैन के निधन के बाद क्यों वायरल हो रही आखिरी पोस्ट, खास था वीडियो । Zakir Hussain Death
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं से मिली मूर्तियां, कीजिए दर्शन #Shorts
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन
Yogi Adityanath: मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकती शोभायात्रा #Shorts
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video