मरने से पहले अतुल ने पत्नी के बारे में बताई गंदी बात, इसलिए नहीं सोता था साथ...

Published : Dec 12, 2024, 05:24 PM IST
Atul Subhash Suicide

सार

बेंगलुरु में बिहारी इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या की। उन्होंने वीडियो और नोट में पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए, स्वच्छता न रखने और उत्पीड़न का दावा किया।

पटना न्यूज: बिहार के रहने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष अब इस दुनिया में नहीं रहे। बेंगलुरु में उनकी दुखद मौत हो गई। उन्होंने डेढ़ घंटे के वीडियो और 24 पन्नों के नोट में अपनी पूरी कहानी बताई। बताएं आपको कि अतुल सुभाष का पैतृक आवास समस्तीपुर जिले के पूसा रोड बाजार के पास है. वहां के स्थानीय लोग और अतुल के रिश्तेदारों ने जो दोनों के बारे में बाते बताई है. वो बेहद चौंका देने वाला मामला है. अतुल के रिश्तेदारों ने बताया कि शादी के बाद से अतुल की बर्बादी की कहानी शुरू हो गयी थी. आखिरकार वह दुनिया छोड़ कर चला गया.

मैरिज ब्यूरो के जरीए तय हुई थी शादी

अतुल के मामा श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि भांजे की शादी मैरिज ब्यूरो के जरिए तय हुई थी। लड़की का परिवार जौनपुर का था, इसलिए बनारस में शादी हुई। 26 अप्रैल 2019 को बनारस के होटल में शादी हुई। अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया भी जॉब करती थी, वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

बस एक दिन के लिए आई थी ससुराल

श्रवण अग्रवाल ने बताया कि शादी के बाद निकिता सिर्फ एक दिन के लिए समस्तीपुर के पूसा रोड स्थित घर आई थी। 27 अप्रैल 2019 को पूसा रोड में रहने के बाद अगले ही दिन अतुल और निकिता बेंगलुरु चले गए। वहां जाने के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन कभी खुशहाल नहीं रहा। कुछ महीने बाद निकिता ने अतुल के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। एक नहीं बल्कि कई केस दर्ज हुए। इससे अतुल काफी परेशान था। आखिरकार उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उससे पहले उन्होंने वीडियो में अपनी पीड़ा जाहिर की है. अपनी पत्नी के बारे में कई खुलासे किए हैं.

पत्नी के साथ इसलिए नहीं सोते थे अतुल

उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और अप्राकृतिक सेक्स के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी हाइजीन का ध्यान नहीं रखती थी, जिसके कारण वे शारीरिक संबंध नहीं बना पाते थे। उन्होंने अपनी पत्नी, सास, साले और अन्य रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया।

'वह नहाती नहीं थी, इसलिए मैंने संबंध नहीं किया'

करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में अतुल सुभाष ने अपनी पीड़ा बयां की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी चार-पांच दिनों तक नहाती नहीं थी। इसके कारण उन्हें शारीरिक संबंध बनाने में परेशानी होती थी। उन्होंने अपनी पत्नी की कुछ अपेक्षाओं का भी जिक्र किया, जो उन्हें असहज लगती थीं। सुभाष ने कहा, 'धारा 377 के बारे में बात करते हैं, जो अप्राकृतिक सेक्स है। मुझे नहीं पता कि मैंने किस तरह का अप्राकृतिक सेक्स किया है। उन्होंने आगे कहा, '...मेरी पत्नी के पास कोई मेडिकल सबूत नहीं है, कोई मेडिकल जांच नहीं, कुछ भी नहीं।'

'अप्राकृतिक सेक्स की बात तो छोड़िए, उसने 6 महीने से सामान्य सेक्स भी नहीं किया है...'

अतुल ने कहा कि उसकी पत्नी की स्वच्छता संबंधी आदतें उसे परेशान करती थीं। उसने कहा, 'अब मैं आपको कुछ बातें बताना चाहूंगा। अप्राकृतिक सेक्स की बात तो छोड़िए, 6 महीने से सामान्य सेक्स भी नहीं हुआ था। अगर मैं आपको इसका कारण बताऊं, तो मेरी पत्नी चार-पांच दिन तक नहाती नहीं थी।' उसने आगे कहा, 'उसकी आदत थी कि वह आपकी बगल को छू लेती थी... आप कल्पना कर सकते हैं कि किसी भी पुरुष को यह कितना अजीब लगेगा।' यह स्थिति उसे इतनी असहज लगती थी कि वह अपनी पत्नी से शारीरिक दूरी बनाए रखता था। जब भी उसकी पत्नी शारीरिक अंतरंगता की पहल करती, तो वह बहाने बनाता। उन्होंने कहा, 'हर दिन जब वह सेक्स की पहल करती थी, तो मैं बहाने बनाता था कि मुझे सिर दर्द हो रहा है, मैं थक गया हूं...'

अप्राकृतिक सेक्स के आरोपों से किया इनकार

अतुल ने अपनी पत्नी पर लगे अप्राकृतिक सेक्स के आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने किस तरह का अप्राकृतिक सेक्स किया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी पत्नी के पास इन आरोपों का कोई मेडिकल सबूत नहीं है। अतुल ने सफाई देते हुए कहा, '377 के बारे में मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा। साथ ही, ऐसी कई बातें हैं, जो मैं सार्वजनिक मंच पर नहीं बोलना चाहूंगा।' यानी कुछ और बातें भी हैं, जो वह सार्वजनिक रूप से नहीं बताना चाहते थे।

फैमिली कोर्ट जज और ससुराल वालों पर भी आरोप

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में कई लोगों पर आरोप लगाए हैं। इनमें जौनपुर की फैमिली कोर्ट जज रीता कौशिक, उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया शामिल हैं। यह मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। अतुल के वीडियो और सुसाइड नोट से इस मामले में कई नए पहलू सामने आए हैं। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

मुखिया का अश्लील Video Viral, योजना का लाभ दिलाने के नाम पर करता था गंदा काम

जमुई में एकतरफ़ा प्यार का खौफनाक अंजाम, छात्रा को चाकू से गोदा

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Girls Hostel Case: नीट छात्रा के निजी अंगों पर चोट के निशान, कपड़ों से मिले स्पर्म
Patna Weather: पटना में आज कोल्ड डे अलर्ट, जानिए ठंड और कोहरे से कब मिलेगी राहत?