'अब बर्दाश्त नहीं...राजनीति छोड़ दूंगी, लालू की बेटी रोहणी का अब तक सबसे खतरनाक चैलेंज

Published : Sep 26, 2025, 12:00 PM IST
rohini acharya social media post

सार

Rohini Acharya Controversy : एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव का शोर मचा हुआ है। नेताओं की जुबानी जंग तीखी हो गई है। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छिड़े परिवारिक विवाद पर बेटी रोहिणी आचार्य ने विरोधियों को खुली चिनौती दे डाली है।

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ है। लेकिन नेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है। लालू यादव परिवार पर लग रहे तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब यह जंग और तेज हो गई है। क्योंकि मोर्चा राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने संभाल लिया है। जब विरोधियों ने उनके द्वारा पिता को दी किडनी को झूठा बताया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर उन लोगों के लिए खुल्ला चैंजेज कर दिया।

यह भी पढ़ें-बिहार चुनाव 2025 में नियम चेंजः पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ही खुलेगा EVM का लास्ट राउंड

गंदी सोच रखने वालों को रोहिणी आचार्य की खुली चुनौती

  • मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि "कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व् कोई मांग "किसी" के पास रखी और अपने आदरणीय पिता को मेरे द्वारा अपनी किडनी दिया जाना झूठ है , तो राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूँगी" ...
  • साथ ही दोषारोपण करने वाले अगर अपना झूठ - दुष्प्रचार साबित नहीं कर सके , तो उनमें भी इतना साहस होना चाहिए कि वो सब के सब 'जिस किसी' के भी कहने पर ऐसा कर - कह रहे हैं उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मुझसे और देश की हर माँ - बहन - बेटी से ये कहते हुए माफी मांगें कि "भविष्य में वो कभी किसी माँ - बहन - बेटी के बारे में कोई अपमानजनक और झूठी बात नहीं कहेंगे और फैलाएंगे ..."
  • मेरे संदर्भ में ट्रोलर्स, उद्दंडों, पेड - मीडिया एवं पार्टी हड़पने की कुत्सित मंशा रखने वालों के द्वारा फैलाये जा रहे तमाम अफवाह निराधार और मेरी छवि को नुकसान पहुँचाने के मकसद से किए जा रहे दुष्प्रचार का हिस्सा हैं .. मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा न कभी रही थी , न है और ना ही आगे रहेगी , न मुझे खुद विधानसभा का प्रत्याशी बनना है , ना ही किसी को विधानसभा का प्रत्याशी बनवाना है , न राज्यसभा की सदस्य्ता की मेरी कोई आकांक्षा है , न ही परिवार के किसी भी सदस्य से मेरी किसी भी प्रकार की प्रतिद्वंदिता है और ना ही पार्टी या भविष्य में बनने वाली किसी भी सरकार में किसी पद की कोई लालसा है ..
  • मेरे लिए मेरा आत्म - सम्मान, मेरे माता - पिता के प्रति सम्मान व् समर्पण , मेरे परिवार की प्रतिष्ठा ही सर्वोपरि है

यह भी पढ़ें-‘मेरी हत्या की साजिश रची जा रही’, पप्पू यादव ने बंद लिफाफे में 2 नेता और 2 अधिकारी का दिया नाम

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान