
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर को आने हैं। रिजल्ट से पहले लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी सुनील सिंह अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बयान को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने पटना के साइबर थाने में सुनील सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक ने उनके बयान को शांति भंग करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया है।
राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा, अगर चुनाव नतीजों में धोखाधड़ी हुई, तो बिहार में नेपाल, बांग्लादेश या श्रीलंका की तरह हालात देखने को मिल सकते हैं। इस बार पूरी जनता सचेत है। आम लोग सतर्क हैं, हमारे कार्यकर्ता और महागठबंधन के तमाम समर्थक भी सचेत हैं। हम एक प्रतिशत की भी बेइमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मेरी अधिकारियों से हाथ जोड़कर विनती है कि आप किसी रिटायर्ड व्यक्ति के लिए बेइमानी मत कीजिए। आप लोग ईमानदारी से काम कीजिए और निष्पक्ष रूप से काउंटिंग कराइए। आप जो दूध का दूध है, पानी का पानी है वो काम कीजिए। आप गाइडेड मिसाइल मत बनिए। अगर ऐसा करते हैं तो आपको नेपाल, बांग्लादेश जैसा नजारा बिहारा की सड़कों पर देखने को मिलेगा।
राजद के नेता सुनील सिंह ने आगे कहा, आप वोट चोरी कर बहुत दिनों तक गद्दी पर नहीं बैठ सकते हैं। ये पूरी जनता की आवाज है। सभी का कहना है कि भ्रष्टाचारी सरकार हमें नहीं चाहिए। बेरोजगारी बढ़ाने, पलायन कराने, महिलाओं पर अत्याचार कराने वाली और किसानों का दोहन करने वाली सरकार उन्हें नहीं चाहिए।
बता दें कि राजद नेता सुनील सिंह के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में बीएनएस की धारा 174, 353, 352, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123(4) और 125 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।