
Bihar Election 2025: बिहार में मतदाता सूची को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। लालू यादव के परिवार ने मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी के नाम पर दो मतदाता सूचियां होने की बात कही है और उन्हें नोटिस भेजा है। अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी मतदाता सूची में अनियमितताओं की बात कही है। उनका कहना है कि एक ही मकान संख्या पर विभिन्न जातियों और धर्मों के लोगों के नाम हैं।
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चुनाव आयोग की नई मतदाता सूची में तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पासवान, मुस्तफा, यादव सब दीघा विधानसभा के एक मकान संख्या 107 में एक साथ रह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में कुत्ता बाबू, सोनालिका ट्रैक्टर, देवी-देवताओं के नाम पर मतदाता पहचान पत्र बनाए गए हैं। रोहिणी ने आरोप लगाया कि यह सब भाजपा और सत्तारूढ़ गठबंधन को फ़ायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने अदालत से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
रोहिणी ने कहा कि इतनी अनियमितताओं के बाद भी चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने का दावा कर रहा है। सत्ताधारी दल चुनाव आयोग का बचाव कर रहा है और विपक्ष पर आरोप लगा रहा है। उनका कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे विपक्ष मतदाता पहचान पत्र बनाता है।
ये भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ का खतरा! नीतीश कुमार ने लिया हालात का जायजा, अधिकारियों को अलर्ट रहने का आदेश
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लिखा - "चोर-चोर मौसेरे भाई" चुनाव आयोग-एनडीए गठबंधन इस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ कर रहा है।
ये भी पढ़ें- हद हो गई...अब भगवान राम, माता सीता और कौवा सिंह के नाम से मिला प्रमाण पत्र, मचा हड़कंप
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।