Nitish Kumar Flood Inspection: बिहार में भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटेल भवन स्थित गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।

Patna News: बिहार के अधिकांश हिस्सों में हो रही बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर के बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पटेल भवन पहुंचे और गृह विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग और राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान, मुख्यमंत्री ने राज्य में वर्षा की स्थिति, नदियों के जलस्तर और फसल आच्छादन का जायजा लिया।

पिछले 24 घंटों में हुई अच्छी बारिश

इस दौरान, विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य में बारिश की स्थिति की जानकारी देते हुए सीएम को बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में अच्छी बारिश हुई है। राज्य के 222 प्रखंडों में 25 मिमी या उससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जिससे गंगा, कोसी और बूढ़ी गंडक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जलस्तर खतरे के निशान के आसपास है, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में है।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- खान सर ने चुपके से खरीदी करोड़ों की जमीन, जानिए इतनी बड़ी जमीन का क्या करेंगे?

धान के फसल को होगा फायदा

उन्होंने बताया कि राज्य में धान फसल का आच्छादन प्रतिशत 3 अगस्त तक 79.43 प्रतिशत है, पिछले वर्ष इस समय तक यह 67.38 प्रतिशत था। राज्य में अच्छी वर्षा हो रही है जिससे भूजल स्तर में भी सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र अत्यंत उपयोगी केंद्र है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 24 घंटे संचालित यह केंद्र बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है, जिसका लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अच्छी वर्षा होने से किसानों को रोपाई कार्य में लाभ मिल रहा है।

सीएम ने अधिकारी को किया अलर्ट 

मुख्यमंत्री ने नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर संबंधित अधिकारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया और कहा कि एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखी जाएं। निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अलावा पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें- हद हो गई...अब भगवान राम, माता सीता और कौवा सिंह के नाम से मिला प्रमाण पत्र, मचा हड़कंप