Khan Sir land purchase: मशहूर शिक्षक खान सर ने बिहार के आरा में 99 कट्ठा ज़मीन खरीदी है। ज़मीन की रजिस्ट्री के बाद यह खबर आरा और पटना में चर्चा का विषय बन गई है। खान सर ने यह ज़मीन कोईलवर मौजा में खरीदी है। जिसकी किमत करोड़ों में बताई जा रही है।

Bihar News: मशहूर यूट्यूबर और शिक्षक खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं। इसकी वजह एक जमीन है। दरअसल, खान सर ने बिहार के भोजपुर जिले में 99 कट्ठा जमीन खरीदी है। जमीन की रजिस्ट्री के बाद, यह खबर आरा और पटना में चर्चा का विषय बन गई है। लोग जानना चाहते हैं कि खान सर इतनी बड़ी जमीन का क्या करेंगे? क्या ये कोई निवेश है या इस पर कोई कॉलेज बनेगा? इन सवालों का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। इसका जवाब सिर्फ़ खान सर ही दे सकते हैं। खान सर ने चुपचाप रजिस्ट्री करवा ली है।

खान सर ने कोइलवर मौजा में जमीन खरीदी

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले के निवासी फैज़ल खान उर्फ खान सर ने कोइलवर मौजा में जमीन खरीदी है। इस जमीन की सरकारी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है, लेकिन बाजार में इसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये हो सकती है।

ये भी पढे़ं- तेजस्वी का आरोप: मेरा वोटर ID बदल दिया गया, चुनाव आयोग और DM ने क्या कहा?

खान सर ने 30 मिनट में रजिस्ट्री करवा ली और चले गए

बताया जा रहा है कि खान सर शुक्रवार को चुपके से आरा पहुंच गए। उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री करवाई और तुरंत चले गए। उनके पहुंचने से पहले ही रजिस्ट्री कार्यालय में सारी तैयारियां कर ली गई थीं। उन्होंने सिर्फ़ 30 मिनट में ही रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। भोजपुर के लोगों को इसकी जानकारी खान सर के रजिस्ट्री कार्यालय से जाने के बाद हुई। खान सर द्वारा खरीदी गई जमीन की अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है। हालांकि, जमीन की सही कीमत अभी तक पता नहीं चल पाई है।

ये भी पढ़ें- बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम नहीं है? इन 8 आसान स्टेप से जुड़वाएं