मतदाता पहचान पत्र विवाद में फंसे RJD नेता, चुनाव आयोग ने मांगा जवाब और वोटर आईडी

Published : Aug 03, 2025, 06:37 PM IST
Election Commission vs Tejashwi

सार

Bihar politics EPIC card issue: तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि बिहार में एसआईआर के बाद जारी मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था। अब चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर कहा है कि उनके द्वारा दिखाए गए मतदाता पहचान पत्र नंबर की जांच की जरूरत है।

Tejashwi Yadav voter ID controversy: चुनाव आयोग ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके द्वारा दिखाए गए वोटर आईडी कार्ड की मांग की है ताकि उसकी जांच की जा सके। आयोग ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा दिखाया गया मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नंबर मान्य नहीं है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब मांगा है। ईआरओ ने कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गया पहचान पत्र आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गयाा है। ऐसे में इसकी जांच जरूरी है। आयोग ने मतदाता पहचान पत्र का विवरण और मूल प्रति मांगी है। ताकि यह जांच हो सके कि तेजस्वी के पास दो मतदाता पहचान पत्र कैसे हैं?

ईसी ने तेजस्वी द्वारा दिखाए गए वोटर आइडी की करेगा जांच

बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार में एसआईआर के बाद जारी किए गए ड्राफ्ट रोल पर सवाल उठाए थे और कहा था कि मेरा नाम हटा दिया गया है। बाद में जब प्रशासन ने तेजस्वी के दावे का खंडन किया, तब तेजस्वी ने कहा था कि मेरा मतदाता पहचान पत्र बदल दिया गया है। अब चुनाव आयोग तेजस्वी द्वारा दिखाए गए मतदाता पहचान पत्र और मतदाता पहचान पत्र की जांच करेगा।

ये भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ का खतरा! नीतीश कुमार ने लिया हालात का जायजा, अधिकारियों को अलर्ट रहने का आदेश

एनडीए ने तेजस्वी के दावे पर उठाए सवाल

बिहार एनडीए के घटक दलों के प्रवक्ताओं ने रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा राजनीतिक हमला बोला। इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता तेजस्वी यादव के दो मतदाता पहचान पत्र होने पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि विधानसभा में विपक्ष यह दावा कर रहा है कि मतदाता सूची में नाम नहीं है। एनडीए ने कहा कि तेजस्वी ने सनसनी फैलाने की कोशिश की, लेकिन चुनाव आयोग ने तुरंत बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में है। इसके बाद उन्होंने एक नया मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबर दिखाया और कुछ और ही कहा।

ये भी पढे़ं- बिहार में बेमेल इश्क का कमाल, 50 साल की महिला ने 18 साल के युवक से रचाई शादी

दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नंबर कहां से आए?

एनडीए प्रवक्ताओं ने दो मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये कहां से आए? कोई भी व्यक्ति दो मतदाता पहचान पत्र नहीं रख सकता। अगर वह ऐसा करता है, तो यह अपराध है। एनडीए प्रवक्ताओं ने साफ कहा कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले और इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, लोजपा (रामविलास) के राजेश भट्ट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के श्याम सुंदर और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रवक्ता नितिन भारती और भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल मौजूद थे। एनडीए प्रवक्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इंडी गठबंधन लगातार चुनाव हार रहा है, लेकिन उनके नेताओं को अक्ल नहीं आई है। तेजस्वी यादव के पास दो मतदाता पहचान पत्र होने पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि यह मामला गंभीर है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान