
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी की बुरी हार के बाद अब लालू प्रसाद यादव के परिवार में भी हंगामा मचा हुआ है। जिस बेटी ने अपने पिता लालू की जिंदगी बचाने के लिए किडनी दे दी थी, अब वही रोहणी आचार्य ने शनिवार को सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया है कि हर कोई उनके बारे में सर्च कर ने लगा। उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया है, साथ ही राजनीती से छोड़ने का भी। अपने इस फैसले के पीछे उन्होंने सासंद संजय सिंह और रमीज का नाम लिया है, जो तेजस्वी के सलाहकार हैं। अब सवाल यह है कि आखिर ये दोनों तेजस्वी के इतने करीबी कैसे हो गए परिवार टूटने लगा। पहले तेज प्रताप और अब रोहणी दूर जा रही हैं।
संजय यादव को लेकर लालू परिवार में टकराव बढ़ गया है। बताया जाता है कि इसी साल जब लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल निष्काषित करने और परिवार से दूर करने का जो फैसला किया था। इसके पीछे भी संजय सिंह का दिमाग था। खुद तेज प्रताप ने एक इंटरव्यू दौरान संजय सिंह को ही इसका जिम्मेदार ठहराया था। कल तेजप्रताप ने भी सोशल मीडिया पर लिखा था- जयचंदों ने राजद को खोखला किया है। उनका इशारा इन्हीं पर था। अब बहन ने लिखा इन्हीं की वजसे परिवार से दूरियां बना लीं। शनिवार को X पर पोस्ट कर रोहणी ने लिखा है, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।'
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।