रूला देगी बिहार की कहानीः पत्नी की मौत होते ही पति ने भी तोड़ा दम, दूल्हा-दुल्हन की तरह सजी अर्थी-एक चिता पर अंतिम संस्कार

Published : Jun 19, 2023, 05:06 PM ISTUpdated : Jul 04, 2023, 12:53 PM IST
 bihar emotional story

सार

बिहार के रोहतास जिले से आई एक अनोखी खबर ने हर किसी का दिल झकझोर दिया हैं। जहां एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी, जब यह दुखद खबर पति को पता चला तो उसने भी दम तोड़ दिया

पटना. बॉलीवुड की कई फिल्मों में सुना है कि पति-पत्नी या कपल वादा करते हैं कि साथ जिएंगे और साथ मर जाएंगे। लेकिन बिहार के रोहतास जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी की आंखों में आंसू ला दिए हैं। यहां एक महिला की मौत हो गई थी, जैसै ही इसकी खबर पति को लगी तो उसने भी सदमे में दम तोड़ दिया। अब दंपत्ति का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया है। जिस भी इलाके से उनकी अंतिम यात्रा निकली हर कोई इस जोडे को आखिरी नमन किया।

रोहतास जिले में एक ही दिन में पति-पत्नी की मौत

दरअसल, यह दुखद घटना रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के इटिम्हां गांव की है। यहां की निवासी 60 साल की महिला तेतरी देवी बहुत दिनों से बीमार चल रही थी। इलाज के दौरान भी कोई फायदा नहीं हो रहा था। आलम यह हुआ कि इसी सप्ताह बुधवार को महिला की मौत हो गई। जैसे ही पत्नी की मौत की खबर उनके पति गंगा सिंह (65 साल) को लगी तो उन्होंने भी उसी दिन कुछ घंटे बाद सदमे में दम तोड़ दिया।

साथ जीने और साथ मरने वाला अनोखा प्यार

बता दें कि पति-पत्नी की एक ही दिन मौत होने के बाद पूरे गांव में मामत पसरा हुआ है। कई लोगों के घर तो उस दिन चूल्हा नहीं जला। गांववालों का कहना है कि तेतरी देवी और गंगा सिंह एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। सुख हो या दुख हमेशा उसका साथ मिलकर सामना करते थे। उन्हें आपस में कभी भी लड़ते-झगड़ते नहीं देखा। उनका प्यार मिसाल कायम कर गया। इसलिए तो साथ जिए और साथ ही मर गए।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Girls Hostel Case: नीट छात्रा के निजी अंगों पर चोट के निशान, कपड़ों से मिले स्पर्म
Patna Weather: पटना में आज कोल्ड डे अलर्ट, जानिए ठंड और कोहरे से कब मिलेगी राहत?