
रोहतास। बिहार के रोहतास जिले से एक दारोगा और सिपाही की अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। दारोगा जी की अपने थाने की ही एक महिला सिपाही से आंखे चार हो गईं। उन्होंने महिला सिपाही से बाकायदा मंदिर में शादी की और पत्नी का दर्जा दिया। बीतते समय के साथ दोनों की पोस्टिंग अलग अलग जगहों पर हो गई। बाद में दारोगा जी ने महिला सिपाही को अपनाने से इंकार कर दिया। सिपाही ने शिकायत दर्ज करा दी और दारोगा जी जेल पहुंच गए।
एक ही थाने में थे तैनात, जब हुई आंखे चार
आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर अमरनाथ मिस्त्री बंसी इलाके के अनुवा गांव के रहने वाले हैं। वर्ष 2021 में कोरोना महामारी का समय चल रहा था। उस समय दारोगा जी की तैनाती कुर्था थाने में थी। उसी थाने में महिला सिपाही की ड्यूटी भी लगाई गई थी। एक ही थाने में रहने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया। महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि उस दरम्यान दारोगा जी ने मंदिर में शादी कर, उसको पत्नी का दर्जा दिया। कोरोना संक्रमण का दौर खत्म हुआ तो दोनों फिर अपनी पुरानी जगह पर तैनात हुए। इसके बाद दारोगा जी की प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आया। महिला सिपाही के परिवार वाले उन पर शादी का दबाव बनाने लगे और वह इंकार करने लगे। बस यही से मामला बिगड़ गया। महिला सिपाही ने उनके खिलाफ अरवल महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
कानूनी दांवपेंच न आया काम, करना पड़ा सरेंडर
अब दारोगा जी ने कानूनी दांवपेंच से बचने के लिए तमाम हथकंडे अपनाएं। पर एक भी काम नहीं आया। महिला सिपाही ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। फिर दारोगा जी के खिलाफ वारंट जारी हो गया। कुर्की के भी कागज निकले। उन्हीं नोटिसों को तामील कराने के लिए महिला थाना की एसओ पूनम चौधरी पुलिस के साथ दारोगा जी के गांव अनुवा पहुंची। यह देखकर दारोगा जी ने आत्मसमर्पण का फैसला लिया। फिर उन्हें जेल भेज दिया गया। दोनों की प्रेम कहानी को पूरे इलाके में चटखारे लेकर सुना जा रहा है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।