अपनी आपबीती लेकर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे थे एसपी, दारोगा ने फटकारा

Published : Feb 07, 2023, 02:55 PM IST
rohtas sp vineet kumar

सार

नवागत एसपी विनीत कुमार अपनी शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज कराने सासाराम नगर थाना पहुंचे। पर वहां डयूटी पर मौजूद दारोगा ने उन्हें फटकारा और सुबह आने को कहा। विनीत कुमार रात में थानों पर सुनवाई की स्थिति जानने के लिए फरियादी बनकर औचक निरीक्षण पर निकले थे।

रोहतास। नवागत एसपी विनीत कुमार अपनी शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज कराने सासाराम नगर थाना पहुंचे। पर वहां डयूटी पर मौजूद दारोगा ने उन्हें फटकारा और सुबह आने को कहा। विनीत कुमार रात में थानों पर सुनवाई की स्थिति जानने के लिए फरियादी बनकर औचक निरीक्षण पर निकले थे। वह सादे लिबास में थे, इसलिए उन्हें कोई पहचान नहीं सका। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान सभी थानों का रिस्पांस ठीक रहा, सिर्फ सासाराम नगर थाने में उन्हें टरकाया गया। निरीक्षण के समय, डयूटी पर तैनात रहे संबंधित दारोगा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सुबह शिकायत दर्ज कराने को कहा

एसपी विनीत कुमार फरियादी बनकर सासाराम नगर थाने पहुंचे और मौजूद पुलिस अधिकारी से कहा कि उनके साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की है, उनका मोबाइल व रुपये छीन लिए गए हैं। उन्हें इसकी शिकायत दर्ज करानी है। यह सुनने के बाद डयूटी पर मौजूदा दारोगा ने उन्हें रात में आने के लिए फटकार लगायी और सुबह आकर अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा।

डिहरी थाने का रिस्पांस मिला सही

फिर उसी सादे लिबास में वह डिहरी थाने पहुंचे। वहां भी उन्होंने वही आपबीती बतायी, जो उन्होंने सासाराम नगर क्षेत्र थाने के औचक निरीक्षण के दौरान बताया था। वहां डयूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने उनकी बात सुनी और शिकायत दर्ज करने के लिए उनका आवेदन लिया और एसपी ने जिस जगह पर उनके साथ मारपीट करने और मोबाइल व पैसे छीनने का जिक्र किया था। वहां गश्ती टीम भेजी। मौजूद पुलिस अधिकारी ने उनको आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब विनीत कुमार वहां से निकले। इसके अलावा एसपी ने डायल 112 का भी निरीक्षण किया, जहां गतिविधियां उन्हें सामान्य मिलीं। निरीक्षण के दौरान एसपी एक सामान्य आदमी की तरह मास्क लगाकर पूरी रात क्षेत्र में घूमते रहें।

आगे भी निकलते रहेंगे निरीक्षण पर

एसपी विनीत कुमार का कहना है कि वह अपने जिले के पुलिस की रात में गश्त व डयूटी की स्थिति जानने के लिए निकलते रहते हैं। रात में निरीक्षण के दौरान सासाराम नगर थाने के ओडी अधिकारी का रिस्पांस खराब मिला। इस बाबत उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। वह आगे भी रात के समय निरीक्षण पर निकलते रहेंगे। अच्छा काम करने वाले पुलिस वालों का मनोबल बढाया जाएगा और जो पुलिसवाले लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA